अमेरिकी नागरिक के पास एयरपोर्ट पर मिला सैटेलाइट फोन


जोधपुर एयरपोर्ट पर एक अमेरिकी नागरिक के पास सैटैलाइट फोन मिला। दिल्ली जाने वाली एक फ्लाइट के यात्रियों के सामान की जांच के दौरान यह फोन मिला। जिसके बाद अमेरिकी नागरिक को एयरपोर्ट थाने लाकर पूछताछ की गई। फोन का इस्तेमाल नहीं हुआ था। इसलिए पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है।



अमेरिकी नागरिक नेटल अपने परिवार के साथ जोधपुर घूमने आया था। दिल्ली से सड़क मार्ग से जोधपुर आए नेटल दो दिन यहां रुकने के बाद रविवार को दिल्ली जाने वाले थे। इसी दौरान एयरपोर्ट पर जांच के दौरान उसके पास से सैटेलाइट फोन बरामद हुआ है। जिसकी सूचना एयरपोर्ट से पुलिस को मिली। इसके बाद पुलिस के अधिकारी एयरपोर्ट पहुंचे। अमेरिकी नागरिक से पूछताछ की गई। उसके साथ माता पिता, पत्नी और बच्चे भी जोधपुर घूमने आए थे।

अमेरिकी नागरिक ने बताया कि उसका एक बेटा अमेरिका में ही है, वह रेअर डिजीज से पीड़ित है। उसी से बात करने वह सैटेलाइट फोन लाया था लेकिन उसने फोन यहां इस्तेमाल नहीं किया है। इसके बाद पुलिस ने उससे इवांस भरवाया है। साथ ही खुफिया एजेंसी को भी सूचित किया। फोन का उपयोग नहीं होने को लेकर पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद नेटल को फोन की जानकारी अपने दूतावास में देने के लिए पाबंद किया गया। इससे उसे वापसी में फ्लाइट पकड़ने में कोई परेशानी नहीं होगी। इसके बाद पूरे परिवार को ट्रेन से शाम को दिल्ली रवाना किया। बता दें कि भारत में सैटेलाइट फोन बैन है।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत