निजी स्कूल में छत की टाइल्स में लगाई हिंदू देवता की तस्वीर, हिंदू संगठनों में आक्रोश


 


राजसमंद (दि‍लीप सि‍ंह राव) । राजसमंद जिले के आमेट कस्बे में हिंदू भावनाओं के साथ खिलवाड़ का मामला सामने आया है। यहां तुलसी अमृत विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छत पर फ्लोरिंग के दौरान हिंदू देवताओं की तस्वीर लगा दी गई। जिसकी खबर लगते ही हिंदू संगठनों में आक्रोश फेल गया। उनका कहना है कि स्कूल में सैकड़ों बच्चे पढ़ते हैं, ऐसे में रोजाना ही उनके पैरों तले हिंदु भावनाएं आहत होंगी। वही इस घटना की खबर लगते ही जब मीडिया कर्मी कवरेज करने के लिए स्कूल में पहुंचे तो स्कूल प्रबंधन द्वारा मामले को दबाने की कोशिश की गई, साथ ही मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी भी की गई। जानकारी के मुताबिक तुलसी अमृत विद्यापीठ स्कूल की छत की फ्लोरिंग के दौरान भगवान हनुमान की तस्वीर वाली टाइल्स को जमीन पर लगा दिया। इसकी जानकारी मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने टाइल्स को कलर करके ढक दिया। हालांकि बारिश के दौरान हिंदू देवता की तस्वीर फिर उभर कर सामने आ गई और इसकी जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन के पदाधिकारी स्कूल पहुंचे और अपना विरोध जताया। जब मीडिया कर्मी कवरेज के लिए स्कूल में पहुंचे तो स्कूल प्रबंधन के द्वारा उनके साथ भी बदसलूकी की गई और उन्हें देख लेने की धमकी दी गई।  इस मामले में उपखंड अधिकारी निशा सहारण का कहना है कि मामले की जांच के लिए टीम बना दी गई है और अगर किसी की भावना आहत हो रही है तो फ्लोरिंग से देवता की तस्वीर को हटा दिया जाएगा। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज