स्कूल परिसर में सरपंच की चाची का हुआ अंतिम संस्कार, सहमे छात्र; कलेक्टर ने दिये जांच के आदेश

 


दौसा के एक स्कूल परिसर में खुलेआम दाह-संस्कार किये जाने का मामला सामने आया है। इस खबर के सामने आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त अंतिम संस्कार का यह कार्यक्रम किया गया उस वक्त छात्र स्कूल में ही मौजूद थे।स्कूली बच्चे अब सहमे हुए हैं। हालांकि, अंत्येष्टि शुरू होने से थोड़ी देर पहले छात्रों की छुट्टी कर दी गई थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि स्कूल परिसर में जो कुछ भी हुआ उसे देख कर छात्र डर गये हैं। जिसकी वजह से अब कई छात्र स्कूल नहीं जा रहे हैं। 

मामला कोट गांव में स्थित राजकीय गिरधारीलाल बोहरा उच्च माध्यमिक स्कूल का है। गांव के सरपंच जसवंत मीणा की चाची का निधन हो गया था। इसके बाद सोमवार को सरपंच की चाची का अंतिम संस्कार स्कूल परिसर में किया गया।

यह भी जानकारी सामने आई है कि मृतक महिला के पति का नाम गिरधारी लाल बोहरा था और उनके नाम से ही स्कूल बना हुआ है। जिसके बाद उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार स्कूल परिसर में ही कर दिया गया। 

इस घटना की जानकारी जब जिला कलेक्टर तक पहुंची तब प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया। पूरी घटना की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। जिस वक्त स्कूल में अंत्येष्टि की जा रही थी उस वक्त स्कूल के स्टाफ भी वहां मौजूद थे। लेकिन शव के अंतिम संस्कार के लिए आई भीड़ को देख स्टाफ भी खामोश रहे। 

अब स्कूल में बच्चे काफी कम आ रहे हैं। गांव में स्कूल में हुए अंतिम संस्कार की चर्चा हो रही है। एडीएम की अध्यक्षता में बनी जांच कमेटी इस पूरी घटना में प्रिंसिपल से लेकर तहसीलदार तक की भूमिका की जांच कर रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा