वैन में तोडफ़ोड़ कर युवक को अगवा करने के मामले में आरोपित गिरफ्तार

 


 भीलवाड़ा बीएचएन.
शहर में सामाजिक कार्यक्रम में शरीक होने के बाद साथियों के साथ वैन से शाहपुरा जा रहे एक युवक को अगवा कर वैन में तोडफ़ोड़ करने के मामले में  मांडल पुलिस ने एक आरोपित को शाहपुरा हाल भवानी नगर निवासी सरफराज अहमद 33 पुत्र नजीर मोहम्मद शेख को गिरफ्तार कर लिया।  
मांडल चौकी प्रभारी चिराग खां कायमखानी ने बीएचएन को बताया कि शाहपुरा निवासी लियाक़त पुत्र शरीफ मोहम्मद देशवाली (पूर्व पार्षद ) अपने दोस्तों के साथ भीलवाड़ा में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में आया था। लियाकत, 10 मई की रात वैन से दोस्तों के साथ पुन: शाहपुरा जा रहा था।  इस दौरान शाहपुरा हाल भीलवाड़ा निवासी सरफऱाज़ अहमद पुत्र नजीर शेख़ अपने 8-10 दोस्तों के साथ 4-5 बाइक से आया । रात्रि 9.15 बजे शाहपुरा चौराहा की पुलिया से पहले  मारुती वैन क़ो रुका कर वैन में तोडफ़ोड़ की। इसके बाद लियाकत को जबरन अगवा कर बाइक पर बैठाकर भीलवाड़ा की ओर ले गये। 
इसकी सुचना लियाक़त के साथी रफीक मोहम्मद देशवाली ने पुलिस चौकी माण्डल चौराहा पर दी। माण्डल पुलिस ने अगवा लियाक़त के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की। लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम पॉलोटेक्निक कॉलेज के पीछे पहुंची, जहां लियाकत घायल अवस्था में पड़ा था। पुलिस ने उसका महात्मा गाँधी हॉस्पिटल   मे ईलाज करवाया । चौकी प्रभारी ने बीएचएन को बताया कि रफीक मोहम्मद की रिपोर्ट पर लियाक़त के अपहरण का प्रकरण सरफऱाज़ अहमद व उसके साथियो के विरुद्ध दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपित शाहपुरा हाल भवानी नगर निवासी सरफराज अहमद 33 पुत्र नजीर मोहम्मद शेख को गिरफ्तार कर लिया। अन्य की तलाश जारी है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना