कोटा में अधेड़ की हत्या, सिर पर मोटे हथियार से किए गए कई वार

 


कोटा  के गुमानपुरा थाना क्षेत्र के छावनी रामचंद्रपुरा इलाकें में एक अधेड़ की नृसंश तरीके से हत्या की गई है. जानकारी के अनुसार सुरेश घोबी (60) का शव उसकी दुकान के बाहर लहूलुहान हालात में पड़ा मिला. खून से सनी बॉडी देखकर इलाके में सनसनी फेल गईं, उसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस के पहुंचने के बाद शव को मोर्चुरी में रखवाया गया है.

डॉग स्क्वायड की ली जा रही मदद
वहीं घटना के मौके से एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड की मदद भी ली जा रही है. टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. शुरूआती जांच में सामने आया कि मृतक के सिर पर किसी मोटे हथियार या पत्थर से वार किया है.

कई जगह चोट के निशान
मृतक के सिर पर एक गहरा जख्म व कान पर भी चोट के निशान है. रामचंद्रपुरा इलाके में शंकर भगवान मंदिर के पास बाबा ड्राई क्लीन शॉप लगाता था. वो दुकान के बाहर ही सोता था. संभावना जताई जा रही है कि देर रात अज्ञात बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी. घटना स्थल के पास नाली पर पत्थर भी पड़े हुए है.

20 सालों से रह रहा था परिवार से अलग
मृतक का नाम सुरेश धोबी महावीर नगर के रंग विहार कॉलोनी का निवासी था. सुरेश ड्राई क्लीनर की दुकान संचालित करता था और उसी दुकान में रहता था, वह बीते 20 सालों से अपने परिवार से अलग रह रहा था, गर्मी की वजह से सुरेश दुकान के बाहर सो रहा था. इस बीच यह घटना घटित हो गई, स्थानीय नागरिकों का कहना है कि मृतक सुरेश धोबी मानसिक रूप से थोड़ा अस्वस्थ था, वह रास्ते से गुजर रहे लोगों से अक्सर गाली गलौच करता रहता था, परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
गुमानपुरा थाना सीआई मुकेश मीणा ने बताया कि मौत के कारण सामने नहीं आया है. बताया जा रहा है कि मृतक गाली गलौच ज्यादा करता था. कारणों की जानकारी जुटाई जा रही है. अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना