मंदिर के पुजारी सहित दो लोगों को किया अगवा, फिरौती लेकर छोड़ा, दो गिरफ्तार

 


भीलवाड़ा BHN
कोटड़ी-सवाईपुर मार्ग स्थित करंट वाले हनुमानजी मंदिर के पुजारी सहित दो लोगों को अगवा करने के बाद जीप से इधर-उधर घुमाने और रिहाई के बदले रुपयों की मांग करने का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि इनमें से पुजारी को एक लाख 11 हजार जबकि दूसरे को 51 हजार रुपए वसूलने के बाद आरोपितों ने छोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दो लोगों को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
कोटड़ी थाने के सहायक उपनिरीक्षक मिट्ठूलाल जांगिड़ ने बीएचएन को बताया कि भगवानपुरा निवासी लादूलाल पुत्र मोहनलाल माली भीलवाड़ा के सुनील काबरा के सवाईपुर रोड स्थित खेत पर करीब 20 साल से सिजारी है। खेत के पास ही करंट वाले हनुमानजी का मंदिर है। खेत के साथ-साथ लादूलाल मंदिर में सेवा-पूजा करने लगे। इसके अलावा लादूलाल ने मंदिर के पास ही एक प्याऊ राहगीरों को पानी पिलाने के लिए लगाई। इतना ही नहीं लादूलाल ने गांव वालों के सहयोग से मंदिर पर एक चबूतरा भी बनवा दिया। उधर, कोटड़ी क्षेत्र के कुछ लोगों ने निजी स्वार्थ के लिए मंदिर पर दान पेटी रखवा दी और संगठन का बोर्ड भी लगा दिया। प्रत्येक दो दिन में ये लोग दान पेटी खोलते और राशि ले जाते। धीरे-धीरे मंदिर व आसपास में नशेड़ियों का जमावड़ा रहने लगा। ऐसे में मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी कम हो गई। लादूलाल ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी तो उन्होंने उक्त दान पेटी को मंदिर से हटवाने की राय दी। इसके बाद लादूलाल ने पेटी को हटाकर कुएं में डाल दिया। इसकी जानकारी जब दान पेटी रखने वालों को हुई तो उन्होंने लादूलाल को फोन कर लोकेशन पूछी। पुजारी लादूलाल ने खुद को कोटड़ी में होना बताया। इस पर कुछ लोग वाहन लेकर वहां पहुंचे और लादूलाल को अगवा कर लिया। करीब दो से तीन घंटे इधर-उधर घुमाते हुए उससे 11 लाख रुपए की मांग की। साथ ही रुपए नहीं देने पर चोरी के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इससे पुजारी डर गया। उसने इतनी बड़ी राशि होने से इनकार कर दिया। इस पर अपहरणकर्ता उससे एक लाख 21 हजार व बाद में एक लाख 11 हजार रुपए लेने को राजी हो गए। लादू ने अपने पावणा प्रभु से एक लाख 11 हजार रुपए मंगवाकर आरोपितों को दिए तब जाकर उन्होंने उसे रिहा किया। इतना ही नहीं इन लोगों ने कालू माली को भी अगवा कर उससे दंड के नाम पर 51 हजार रुपए वसूल लिए। घटना 8 जुलाई की बताई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनिल पुत्र रामेश्वर नायक व विनोद पुत्र राधेश्याम सेन को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। मामले की पुलिस जांच कर रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना