बेकाबु ट्रक ने ली युवक की जान, तीन वाहनों को टक्कर लगाने के बाद पलटा, भीड़ ने चालक को जमकर ठोका

 


  भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा शहर में डाक बंगले से खडेश्वरी महाराज तक की बेतरतीब सड़क पर रविवार को एक ट्रक बेकाबु हो गया। यहां एक युवक को कुचलने के बाद भागे ट्रक ने संतोषी माता मंदिर तक एक बाइक, टेंपो और कार को  चपेट में ले ने के बाद ट्रक भी पलट गया। हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गये। एक घायल का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।  उधर, इस घटना के बाद मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गये। गुस्साई भीड़ ने पुलिस के सामने ही ट्रक चालक को न केवल बेरहमी से पीटा, बल्कि उसे सड़क पर घसीटा भी गया। बाद में पुलिस दो चालकों को भीड़ से निकाल कर थाने ले गई।  
प्रताप नगर पुलिस के अनुसार, रविवार शाम को गंगापुर तिराहे की ओर से आया गांठों से लदा एक ट्रक खडेश्वरी महाराज मंदिर के पास बाइक सवार युवक को कुचलने के बाद बेकाबु हो गया। ट्रक को चालक हादसे के बाद पुलिस लाइन रूट पर ले गया, जहां से पुलिस लाइन चौराहा क्रॉस करने के बाद संतोषी माता मंदिर के आगे यह ट्रक पलट गया। ट्रक में भरी गांठें सड़क पर जा गिरी। बता दें कि ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं खडेश्वरी महाराज मंदिर से संतोषी माता मंदिर तक ट्रक ने एक बाइक, लोडिंग टेंपो व कार को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। मृतक की पहचान मूलतया चंादजी की खेड़ी बिजौलियां हाल चपरासी कॉलोनी निवासी शुभम पुत्र सुरेश सोनी के रूप में कर ली गई। शव को मोर्चरी भिजवा दिया गया। सोमवार सुबह शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा।  सूचना पर प्रताप नगर व सुभाषनगर पुलिस मौके पर पहुंची। उधर, इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। 

  गुस्साये लोगों ने पुलिस के सामने की चालक की पिटाई
प्रत्यक्षदर्शियों और वायरल वीडियो के अनुसार, हादसे के बाद देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गये। लोगों में हादसे को लेकर काफी गुस्सा था। भीड़ ने पुलिस के सामने ही ट्रक चालक को दबोचा और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसे सड़क पर घसीटते हुये भी ले जाया गया। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने चालक को बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन भीड़ ज्यादा होने से पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। 

तीन थे ट्रक में सवार
प्रताप नगर पुलिस का कहना है कि ट्रक में हादसे के वक्त तीन लोग सवार थे। इनमें से एक केबिन में बैठा था, जबकि दो चालक बताये गये हैं। केबीन में बैठा कालु नामक व्यक्ति भी चोटिल हुआ है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं बालुराम व लादूराम लुहार नामक दो अन्य लोगों को भी चोटें आई। पुलिस दोनों चालकों को थाने ले गई। 

सड़क के दूसरे छोर पर होता हादसा तो...
खडेश्वरी महाराज से पुलिस लाइन और संतोषी माता मंदिर पर रविवार को बड़ा हादसा हुआ। गनीमत रही कि ज्यादा लोग हताहत नहीं हुये। लोगों का कहना था कि यह दूर्घटना रेलवे ट्रैक के दूसरी और होती तो कई लोगों की जान  जा सकती है। कारण कि इस रोड़ पर सब्जी मंडी लगती है और यहां हर वक्त सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी रहती है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी