बेकाबु ट्रक ने ली युवक की जान, तीन वाहनों को टक्कर लगाने के बाद पलटा, भीड़ ने चालक को जमकर ठोका
भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा शहर में डाक बंगले से खडेश्वरी महाराज तक की बेतरतीब सड़क पर रविवार को एक ट्रक बेकाबु हो गया। यहां एक युवक को कुचलने के बाद भागे ट्रक ने संतोषी माता मंदिर तक एक बाइक, टेंपो और कार को चपेट में ले ने के बाद ट्रक भी पलट गया। हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गये। एक घायल का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। उधर, इस घटना के बाद मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गये। गुस्साई भीड़ ने पुलिस के सामने ही ट्रक चालक को न केवल बेरहमी से पीटा, बल्कि उसे सड़क पर घसीटा भी गया। बाद में पुलिस दो चालकों को भीड़ से निकाल कर थाने ले गई। गुस्साये लोगों ने पुलिस के सामने की चालक की पिटाई तीन थे ट्रक में सवार सड़क के दूसरे छोर पर होता हादसा तो... | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें