संभागीय आयुक्त को शाहपुरा में बाईपास पर डामरीकरण कराने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

 


शाहपुरा । नगर पालिका क्षेत्र शाहपुरा में आसींद रोड़ से तहनाल गेट की तरफ वाले रास्ते पर निकल रहे बाईपास का कार्य समयबद्व तरीके से न होने के कारण वहां से गुजरने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी समस्या को लेकर गुरूवार को पंचायत समिति परिसर में आयोति जनसुनवाई कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया गया।
पूर्व पार्षद भगवान सिंह यादव, भाजपा नगर महामंत्री मोहनलाल रेगर व प्रतीकदेव गुर्जर द्वारा दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि राजस्व विभाग के रिकार्ड में रास्ता दर्ज होने के साथ समय समय पर नगर पालिका की ओर से इस मार्ग पर अर्थ वर्क कराया जाता रहा है। पिछले दो दशकों से चल रहे इस बाईपास पर डामरीकरण की महत्ती आवश्यकता है। इस बार नगर पालिका द्वारा डामरीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई पर प्रभावशाली लोगों के प्रभाव से डामरीकरण की स्वीकृति स्थानीय प्रशासन द्वारा नहीं दिये जाने के कारण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। 
ज्ञापन में कहा गया है कि इस मार्ग कहीं पर भी कैंचमेंट में पानी के बहाव में कोई बाधा नहीं है। बारिश का पानी अनवरत रूप से पिवणिया तालाब में आ रहा है। कहीं पर भी बारिश के पानी में रूकावट नहीं है। 
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि राजस्व विभाग की अधिसूचना क्रमांक एफ-6-9-रेवन्यू-6-96-39 दिनांक 08.12.2010 के अनुसरण में समस्त राजकीय एवं चरागाह भूमि नगरीय निकायों को देने के क्रम में कार्रवाई करके इस मार्ग को नगर पालिका को सिर्पुद करने की कार्रवाई कर डामरीकरण कार्य कराने की स्वीकृति जारी करावें तथा स्थानीय प्रशासन की बार बार रिपोर्ट बदलने की प्रक्रिया पर रोक लगाकर लोगों को राहत दिलावें।
उल्लेखनीय है कि इस मार्ग पर 11 केवी विद्युत ग्रिड स्टेशन, सरकारी विद्यालय, सामुदायिक भवन, आंगनबाडी केंद्र आदि स्थित होने के अलावा तहनाल, शंभुपुरा, खामोर, बिलिया, मेवदा, नारायणपुरा, समेलिया, देवरी, निम्बेड़ा, बोरड़ा जाने का सबसे कम दूरी का रास्ता है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत