जहाजपुर व बीगोद के बाद अब अजमेर में बुजुर्ग महिला को बनाया शिकार, पेंशन बढ़ाने का झांसा देकर उतरवाए गहने लेकर रफूचक्कर हुई ठग

 


भीलवाड़ा/ अजमेर.

अजमेर पीलीखान लोहाखान क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला को पेंशन बढ़वाने का झांसा देकर एक महिला ठग द्वारा सोने के गहने उतरवाकर उन्हें हड़प कर ले जाने का मामला सामने आया है। वारदात के बाद क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। बुजुर्ग महिला की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस को आरोपी महिला का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। जिसके आधार पर उसकी तलाश की जा रही है । बता दें कि इस तरह की वारदात अजमेर से पहले भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर व बीगोद थाना सर्किल में हो चुकी है। 

वारदात की शिकार पीलीखान लोहाखान निवासी छोटी देवी ( 75 ) हुई हैं। छोटी देवी ने बताया कि दोपहर में वह घर पर अकेली थीं। इस दौरान एक महिला उनके घर आई थी। जिसकी उम्र करीब 20 से 25 वर्ष लग रही थी। जिसने नाम आदी पूछताछ करते हुए वृद्धा पेंशन मिलने के संबंध में पूछ लिया। इस पर छोटी देवी ने बताया कि उन्हें वृद्धा पेंशन सिर्फ 750 रुपए मिलती है। महिला ने उन्हें कहा कि यह तो बहुत कम है। आप मेरे साथ ई-मित्र की दुकान पर चलो में आपका फार्म भरावा देती हूं . आपकी पेंशन ढाई हजार रुपए महीना हो जाएगी। ऐसे में वह उसके झांसे में आ गई। वह उसके साथ ई-मित्र को दुकान जाने को तैयार हो गई।

 बुजुर्ग महिला छोटी देवी के लालच में आते ही आरोपी महिला ने तुरंत ही उन्हें घर में अकेले होने का फायदा उठा लिया। उसने कहा कि माताजी आपकी ई -मित्र पर फोटो खिचेगी। इसलिए आप आपके पहने हुए गहनों को यहीं उतार कर चलो। वहां गरीब बनकर चलना है। वरना वह कहेगें कि आपके पास तो गहने है। इसलिए पेंशन की जरूरत नहीं है। छोटी देवी धोखा खा गई। उन्होंने तुरंत कान के टॉप्स व मांदलिया उतार दिए और घर में लगी एक पटटी पर रख दिए। ऐसे में ठग महिला ने हाथ की सफाई दिखाकर गहनों को चुपके से चोरी कर लिया। जिसका छोटी देवी को आभास नहीं हुआ ।

 ठग महिला छोटी देवी को ई -मित्र की दुकान तक ले गई। जहां उसने उन्हें एक जगह बैठा दिया। उसने झांसा दिया कि वह उसके साथ वाले लोगों को लेकर आती है। जिससे वह उनका हाथों हाथ फार्म भरवाकर फोटो खिंचवाकर काम करवा देगें। उसके बाद वह महिला गायब हो गई। ठग महिला जब लौटकर नहीं आई तो छोटी देवी संकोच में पड़ गई। लेकिन आसपास पूछते हुए वह घर लौट आई। जब उन्हें घर में भी गहने नहीं मिले तो उन्हें ठगी का आभास हो गया ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना