बेखौफ बदमाश- आधीरात को दो जगह फायरिंग, मां-बेटे को बनाया निशाना, बाल-बाल बचे, फैली दहशत

 


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। शहर में बदमाश बेलगाम और बेखौफ होते नजर आ रहे हैं। यह, साबित कर रहा है बीती रात प्रताप नगर थाना इलाके में कुछ ही मिनिटों के अंतराल में दो जगह हुई फायरिंग की घटना। बदमाशों ने एक जगह मां-बेटे को निशाना बनाने का प्रयास किया, जो बाल-बाल बच गये, जबकि दूसरी जगह दो राउंड हवाई फायरिंग की गई।  इस दौरान लोगों ने इन दो बदमाशों को फायरिंग करने से रोका, तभी पुलिस वाहन की आवाज आने पर दोनों बदमाश भाग छूटे। उधर, रात के सन्नाटे में गोलियों की गूंज से क्षेत्रीय बाशिंदे सकते में आ गये। 
क्षेत्रीय बाशिंदों व पुलिस सूत्रों के अनुसार, बिहार प्रांत के मोतीहारी जिले के कोरेगांव निवासी विक्रम 19 पुत्र शिवपूजन साहनी अभी यहां लेबर कॉलोनी में मोइनुद्दीन खान के मकान में परिवार सहित किराये से रहता है। बीती रात साढ़े बारह बजे साहनी के मकान का दरवाजा जोर से खटखटाने की आवाज आई। विक्रम और उसकी मां नीलम ने दरवाजा खोला तो बाहर डीलक्स बाइक पर आसू गिरी व संदीप कुशवाहा नामक दो युवक खड़े थे। दोनों को विक्रम जानता है। ये दोनों विक्रम व उसकी मां को जान से मारने की धमकियां देने लगे। 
आसू व संदीप ने जान से मारने ीक नियत से पिस्टल से दो फायर करते हुये विक्रम व उसकी मां नीलम को निशाना बनाने का प्रयास किया, लेकिन निशाना चूक जाने से गोली साइड से निकल गई और मां-बेटा बच गये। रात के सन्नाटे में गोली की आवाज सुनकर विक्रम के पड़ौस में रहने वाले चंद्रशेखर और बलवीर सिंह दौड़कर आये। इन लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों आरोपितों को फायर करने से रोका। दोनों आरोपितों के पास धारदार चाकू भी थे। 
इस बीच, पुलिस की गाड़ी की आवाज आने पर आसु गिरी व संदीप कुशवाह बाइक पर सवार होकर भाग गये। इसके बाद पता चला कि इन दोनों ने परिवादी के मकान के बाहर फायरिंग से पहले राजस्थान स्कुल के पास भी पिस्टल से दो फायर किये थे। परिवादी का कहना है कि इन दो आरोपितों ने उसे व उसकी मां को जान से मारने की नीयत से यह फायरिंग की।  पुलिस ने विक्रम की रिपोर्ट पर दोनों आरोपितों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।  उधर, प्रताप नगर पुलिस का कहना है कि दर्ज मामले में दोनों बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें गठित की गई है। जल्द ही इन बदमाशों को सलाखों के पीछे डाल दिया जायेगा। 

 । 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत