बेखौफ बदमाश- आधीरात को दो जगह फायरिंग, मां-बेटे को बनाया निशाना, बाल-बाल बचे, फैली दहशत
भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। शहर में बदमाश बेलगाम और बेखौफ होते नजर आ रहे हैं। यह, साबित कर रहा है बीती रात प्रताप नगर थाना इलाके में कुछ ही मिनिटों के अंतराल में दो जगह हुई फायरिंग की घटना। बदमाशों ने एक जगह मां-बेटे को निशाना बनाने का प्रयास किया, जो बाल-बाल बच गये, जबकि दूसरी जगह दो राउंड हवाई फायरिंग की गई। इस दौरान लोगों ने इन दो बदमाशों को फायरिंग करने से रोका, तभी पुलिस वाहन की आवाज आने पर दोनों बदमाश भाग छूटे। उधर, रात के सन्नाटे में गोलियों की गूंज से क्षेत्रीय बाशिंदे सकते में आ गये। । | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें