भीलवाड़ा में करते थे नकली नोटों का सौदा, दो गिरफ्तार,लाखो के नकली नोट मिले

 


भीलवाड़ा (हलचल) जिले के बदनौर थाना क्षेत्र के एक युवक और उसके साथी को गुजरात से नकली नोट लाकर भीलवाड़ा में खपाने के मामले में चित्तौड़गढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गंगरार पुलिस ने एक जीप व तीन लाख 96 हजार 300 रूपए के नकली नोट भी जब्त किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार गंगरार थाने के कार्यवाहक प्रभारी लक्ष्मीलाल, सहायक उप निरीक्षक नगजीराम, सिपाही ओमप्रकाश, भीवाराम, धर्मपाल, भैरूलाल जवासिया फाटक के पास नाकाबंदी कर रहे थे। इस दौरान गुजरात पासिंग नंबर की एक जीप आती दिखाई दी। पुलिस ने संदेह होने पर जीप को रूकवाकर चालक व उसके पास बैठे व्यक्ति से नाम-पता पूछा तो चालक ने खुद को भीलवाड़ा जिले के बदनोर थानान्तर्गत गोरण्डिया निवासी महावीर सिंह  पुत्र सोहन सिंह रावत राजपूत व उसके साथी ने खुद को गुजरात के मोरबी जिले में टंकारा थानान्तर्गत ओल्ड गमताल जीवापर निवासी मितुल  पुत्र हेमंत ढाका पटेल होना बताया। पुलिस ने जीप की तलाशी ली तो उसमें सौ व पांच सौ के नोटों की गड्डियां पाई गई। सौ रूपए की सभी गड्डियों में एक ही सीरीज के ३ हजार ५९८ नोट यानी ३ लाख ५९ हजार ८०० रूपए व पांच सौ के ७३ नोट यानी ३६ हजार ५०० रूपए पाए गए। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि यह नकली नोट है। मितुल ने पुलिस को बताया कि नकली नोट बाजार में चलाने के लिए महावीर सिंह के साथ मिलकर गुजरात के मोरबी से लाकर भीलवाड़ा में दिए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है, जिनसे बड़े रेकेट का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ गंगरार थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना