तत्कालीन कनिष्ठ लेखाकार को एसीबी ने किया गिरफ्तार
भीलवाड़ा/ कोटा बीएचएन। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो स्पेशल यूनिट, कोटा ने झालावाड़ कोष कार्यालय के तत्कालीन कनिष्ठ लेखाकार रविकुमार गुर्जर को अनुसंधान के बाद गिरफ्तार कर लिया। उक्त कार्यवाही पर आरोपीगणों के विरूद्ध मुख्यालय एसीबी जयपुर पर प्रकरण संख्या 291 / 20 पंजीबद्ध किया गया। उक्त प्रकरण का अनुसंधान पुलिस निरीक्षक स्पेशल यूनिट कोटा रमेश चन्द आर्य द्वारा किया गया। अनुसंधान से आरोपी रंगलाल मीणा तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जिला झालावाड व दीपक वर्मा तत्कालीन वरिष्ठ सहायक कार्यालय जिला परियोजना समन्वयक जिला झालावाड के विरूद्ध जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर पूर्व में न्यायालय भ्र0नि0अधिनियम कोटा में 16 जून 2021 को चालान पेश किया जा चुका है। आरोपीगण महेन्द्र मीणा व रवि कुमार गुर्जर के विरूद्ध अनुसंधान लम्बित रखा गया था। बाद अनुसंधान आरोपी महेन्द्र मीणा को 13 जून 2022 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। शेष आरोपी श्री रवि कुमार गुर्जर तत्कालीन कनिष्ठ लेखाकार कोष कार्यालय झालावाड को बाद अनुसंधान रमेश चन्द आर्य पुलिस निरीक्षक द्वारा 25 जुलाई 2022 को गिरफ्तार कर न्यायालय भ्र0नि0अधिनियम कोटा में पेश किया गया। जिसे न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया आरोपीगण महेन्द्र मीणा व रवि गुर्जर के विरूद्ध शीघ्र चालान न्यायालय में पेश किया जायेेगा। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें