राह चलती युवती को उठा ले गये वैन व बाइक से अपहरणकर्ता
भीलवाड़ा विजय गढ़वाल. जिले के मोखमपुरा चौराहे से रविवार दोपहर वैन और बाइक से आये अपहरणकर्ता एक युवती को उठा ले गये। अपहरण की यह घटना देखने वाली महिला ने ग्रामीणों की मदद से पुलिस को दी। अभी यह पता नहीं चल पाया कि युवती कहां की थी और अपहरणकर्ता कौन थे। उधर, भीलवाड़ा के साथ ही राजसमंद जिले में भी नाकाबंदी करवाई गई, लेकिन अब तक युवती व अपहरणकर्ताओं का पता नहीं चल पाया। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें