स्ट्रीट डॉग्स गैंग्स: कहीं वाहन चालकों पर झपटते हैं तो कहीं बच्चों को काट लेते हैं

 


भीलवाड़ा संपत माली
शहर के गली-मोहल्लों में घूमने वाली स्ट्रीट डॉग्स गैंग अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बनने लगी हैं। कहीं आवारा कुत्तों का झुंड वाहन चालकों पर झपट पड़ता है तो कहीं बच्चों को काट लेता है। समस्या के समाधान की मांग को लेकर लोगों ने नगर परिषद के दरवाजे खटखटाए लेकिन कुंभकर्णी नींद में सो रही परिषद को इस ओर ध्यान देने की फुर्सत ही नहीं है।
अजमेर चौराहा, गांधीनगर, शास्त्रीनगर, गायत्री नगर या फिर शाम की सब्जी मंडी, हर जगह इन स्ट्रीट डॉग्स का आतंक कायम है। राह चलते लोगों सहित बच्चों पर हमला कर देना, वाहन चालकों पर झपटने से हादसे होना आम बात हो गई है। दो दिन पहले मालीखेड़ा में एक बालिका दूध लेने पास की दुकान पर गई थी। लौटते समय बालिका पर स्ट्रीट डॉग्स ने हमला कर दिया। बालिका ने खुद को बचाने का प्रयास किया लेकिन फिर भी एक डॉग ने उसे काट लिया। दूध बिखर गया सो अलग। बालिका रोते हुए घर पहुंची और परिजनों को बताया। इस पर बालिका को अस्पताल ले जाकर इलाज करवाना पड़ा। ऐसे में भीलवाड़ा की जनता को स्ट्रीट डॉग्स की समस्या से निजात दिलाने की जिम्मेदारी नगर परिषद की है लेकिन वह कोई ध्यान नहीं दे रही। सभापति राकेश पाठक से बात करने के लिए फोन लगाया लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया।
एसडीएम के घर के बाहर भी यही समस्या
अजमेर चौराहा स्थित एसडीएम ओमप्रभा के सरकारी आवास के बाहर भी आवारा कुत्तों का झुंड मंडराता रहता है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब नगर परिषद को सूबे की एक प्रशासनिक अधिकारी के घर के बाहर इस समस्या का समाधान नहीं कर पा रही तो वह आम लोगों की समस्या का निदान कैसे करेगी। इसे लेकर लोगों में आक्रोश है।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत