श्मशान की भूमि से नहीं हट पा रहा अतिक्रमण, संभागीय आयुक्त को दर्ज करायी शिकायत

 


शाहपुरा मूलचन्द पेसवानी

शाहपुरा तहसील क्षेत्र के आमली कलां में तीन अतिक्रमण प्रशासन पर भारी पड़ रहे है। लाख जतन के बाद भी राजस्व विभाग द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया जा सक रहा है। 12 जुलाई को तहसीलदार ने स्वयं मौके पर पहुंच कर बेदखल करना चाहा पर कार्रवाई नहीं हो सकी। आज इस संबंध में फिर से शाहपुरा पहुंचे संभागीय आयुक्त को शिकायत दर्ज करायी इस दौरान तहसीलदार ने तुंरत कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 

आमली कलां में तीन अतिक्रमियों ने पिछले लंबे समय से आराजी खसरा संख्या 487 में कुछ भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है। इस संबंध में न्यायालय नायब तहसीलदार शाहपुरा ने 22 जून 22 को भी अतिक्रमियों के खिलाफ आदेश भी पारित कर दिया था। आदेश में बेदखल कर शास्ती लगाने के आदेश के बाद भी राजस्व विभाग की ओर से आज दिनांक तक कोई पालना नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि तीनों अतिक्रमण श्मशान भूमि के रास्ते पर होने के कारण श्मशान में शवयात्रा भी ले जाना संभव नहीं हो रहा है। उल्लेखनीय है कि इस शमशान पर मनरेगा योजना के तहत वर्ष 2019 में करीब 14 लाख रू की लागत से निर्माण कार्य कराया गया है। इसके तहत पक्का कार्य कराया है। 

ग्राम सेवा सहकारी समिति आमलीकलां के अध्यक्ष सत्यनारायण सुवालका ने बताया कि 12 जुलाई को शाहपुरा तहसीलदार नारायणलाल जीनगर मौके पर बेदखल कराने पहुंचे थे, ग्राम पंचायत से जेसीबी भी मंगा ली गयी। ग्रामीणों का आरोप है कि उस दिन भी प्रभाव के चलते अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका। सुवालका ने आज शाहपुरा पंचायत समिति में हुई जनसुनवाई के दौरान संभागीय आयुक्त अजमेर को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की। संभागीय आयुक्त ने तहसीलदार को तुंरत ही अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये है। तहसीलदार ने तुंरत कार्रवाई के निर्देश दिये।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना