लव जिहाद- शाहिद बना मनीष, युवती को फांसा, बहलाकर ले गया घर, रेप का प्रयास, आरोपित गिरफ्तार

 


 भीलवाड़ा बीएचएन।  शाहिद नामक युवक ने मनीष सैन बनकर दूसरे समुदाय की एक युवती को जाल में फांसकर उसके साथ रेप का प्रयास करने का मामला सामने आया है। मकान मालिक को संदेह होने पर वास्तविकता सामने आई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पीडि़ता की रिपोर्ट पर रेप के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में अलग से केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित पाली का निवासी है।  
कोतवाली थाने के सहायक उपनिरीक्षक रशीद मोहम्मद ने  बीएचएन को बताया कि गंगापुर थाना सर्किल की एक छात्रा अभी शहर में रह रही है। 5 माह पहले छात्रा की इंस्टाग्राम आईडी पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। उसे छात्रा ने स्वीकार कर लिया। रिक्वेस्ट भेजने वाले ने अपना नाम मनीष सैन बताया। बाद में चैटिंग व बातचीत दोनों के बीच होने लगी। उक्त युवक ने चिकनी चुपड़ी बातों से छात्रा को अपने प्यार के जाल में फंसाया।
उक्त युवक उसे अपने दोस्त के यहां ले गया और पेय पदार्थ पिलाया और इसके बाद उसने छात्रा की अश्लील फोटो वीडियो बना ली। उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की। कुछ दिन बाद छात्रा को आरोपित ने अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दी। तीन दिन पहले वह बहला-फुसला कर पंचवटी के एक मकान में ले  गया और फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर  रेप की कोशिश और छेड़छाड़ की। पुलिस ने बताया कि  आरोपित ने छात्रा को इस बारे में किसी को बताने पर उसे व परिवार को जान से मारने की धमकी दी। यहीं पर छात्रा को उक्त युवक के बारे में जानकारी हुई कि वह मनीष सैन नहीं होकर शाहिद गौरी है। पीडि़ता का आरोप है कि उक्त युवक ने खुद को हिंदू बताकर उससे दोस्ती की ओर प्यार के जाल में फंसाया। पुलिस ने बताया कि आज मकान मालिक को संदेह हुआ तो उसने शाहिद उर्फ मनीष से आईडी मांगी तो वह आईडी नहीं दे पाया। बहाने बनाने लगा। 
पुलिस का कहना है कि इसे लेकर वहां हंगामा हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां शाहिद झगड़ा कर शांतिभंग करता मिला। पुलिस ने उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पीडि़त छात्रा की रिपोर्ट पर पुलिस ने अलग से केस भी शाहिद के खिलाफ दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित पाली का निवासी है। उससे पूछताछ की जा रही है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज