बुजुर्ग महिला की हत्या करने का आरोपी भीलवाड़ा जेल से भागा हुआ अपराधी

 

चित्तौड़गढ़ /  शहर के चमटीखेड़ा के दिवाकर नगर में मंगलवार दोपहरबुजुर्ग महिला की हत्या करने का आरोपी एक घंटे में ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। चांदी के कड़े चुराने की कोशिश में आरोपी ने महिला को मार डाला। आरोपी चित्तौड़ में रहकर फरारी काट रहा था। भीलवाड़ा जेल से भागा हुआ अपराधी है। हत्यारे पर पहले भी कई मामले दर्ज है।

  बुजुर्ग महिला चांदी बाई (70) पत्नी प्रताप सालवी अपने घर पर अकेली थी। तब लुटेरा भीलवाड़ा का रहने वाला राकेश पुत्र बद्री ने घर में घुसा और लूट की वारदात को अंजाम करने की कोशिश की। महिला के पैरों से कड़े नहीं निकाल पाया तो पैर ही काट डाले।

 आरोपी राकेश ने वारदात को अंजाम देने के बाद जिस मकान में जाकर छुपा, वह मकान तीन भाइयों का है, जो मार्बल व्यवसायी है। सभी अपने ऑफिस गए हुए थे। इस बीच दीवार कूदकर पास के मकान का सहारा लेकर आरोपी तीसरी मंजिल पर जा पहुंचा और छत पर बने बाथरूम में छुप गया। उस बाथरूम का घरवालों द्वारा यूज़ नहीं किया जाता।

  जेल से भागा हुआ है आरोपी

पूछताछ के दौरान आरोपी के बारे में पता चला कि वह भीलवाड़ा जेल से भागा हुआ कैदी है, जो चित्तौड़गढ़ के डगला का खेड़ा में किराए के मकान पर रहकर अपनी फरारी काट रहा है। भीलवाड़ा में उसके ऊपर तीन-चार चोरी और लूट के मुकदमे दर्ज है। पुलिस आगे की भी पूछताछ कर रही है।

वारदात से पहले रेकी की
मृतका के परिवार की ही एक बच्ची ने बताया कि स्कूल जाते समय उसने आरोपी को उसी मोहल्ले में तीन-चार बार चक्कर लगाते हुए देखा। हो सकता है उसने पहले भी रेकी कर रखी हो।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार