पप्पू हत्याकांड- गला रेतने के काम लिया चाकू, वारदात में प्रयुक्त बाइक और खूनसने कपड़े बरामद

 


 भीलवाड़ा विजय गढ़वाल। करेड़ा पुलिस ने पप्पू भील के कत्ल के काम लिया चाकू, वारदात में प्रयुक्त बाइक, खूनसने कपड़े बरामद कर लिये हैं। दोनों आरोपितों को रविवार को न्यायाधीश के सामने पेश किया जायेगा। बता दें कि आरोपितों ने बाइक लूट के इरादे से इस वारदात को अंजाम दिया था।   
 करेड़ा थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बीएचएन को बताया कि पप्पु भील उर्फ  टोपी 35 की हत्या के मामले में पुलिस ने धापड़ा गांव के जसवंत कुमार भील एवं कालुराम भील को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश से रिमांड पर लिया था। साथ ही लूटी गई बाइक भी बरामद कर ली थी।  सिंह का कहना है कि आरोपितों से पूछताछ के बाद पप्पू का गला रेतने के काम लिया चाकू व वारदात में काम ली बाइक कालू के घर े बरामद कर ली गई। इसके अलावा दोनों आरोपितों के वारदात के समय पहने हुये कपड़े उनके घरों से बरामद किये गये हैं। सिंह ने बताया कि रविवार को रिमांड खत्म होने पर दोनों को न्यायाधीश के सामने पेश किया जायेगा।  

यह थी वारदात
  थाना प्रभारी  ने बताया कि 23 जून की देर शाम थाणा और ज्ञानगढ़ के बाहर भीम रोड के किनारे एक खून से सना शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। युवक का धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। मृतक की पहचान नीलवा का तालाब भीलों का बाडिय़ा निवासी पप्पुलाल पुत्र घीसूलाल भील के रूप में हुई थी। इसे लेकर हत्या का मामला दर्ज किया गया था। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना