अब कन्हैयालाल की तरह सूरत में युवक को मिली गला काटने की धमकी, मांगी पुलिस सुरक्षा, FIR दर्ज
गुजरात में एक युवक को कन्हैयालाल के समर्थन में पोस्ट लिखने के बाद से धमकी मिलने लगी है। सुरत के रहने वाले युवराज पोखराना नामक शख्स को गला काटने की धमकी दी गई है। धमकी मिलने के बाद से युवक के साथ-साथ उसके परिवार में दहशत का माहौल है। युवक ने सतर्कता बरतते हुए पुलिस थाने में FIR दर्ज करवाई है और खुद के साथ-साथ परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें