VIDEO रिलायंस मॉल में आग से मचा हड़कंप, कलेक्टर व एसपी सहित प्रशासनिक लवाजमा पहुंचा मौके पर!

 



भीलवाड़ा Prahlad Teli
भीलवाड़ा में चित्तौड़ रोड स्थित रिलायंस मॉल में आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी लवाजमे के साथ वहां पहुंचे लेकिन जब पता लगा कि यह मॉक ड्रिल है तो सबने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार आज रिलायंस माल में आग लगने का मॉक ड्रिल किया गया। इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं दी गई थी। अचानक रिलायंस मॉल में आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस कंट्रोल रूम ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों सहित सभी थानों की पुलिस को सूचना दी। इस पर सबसे पहले सीओ सिटी नरेंद्र दायमा अपने स्टाफ के साथ वहां पहुंचे। इसके बाद कोतवाली पुलिस, भीमगंज पुलिस सहित अन्य थानों की पुलिस पहुंची। कलेक्टर-एसपी के साथ ही नगर परिषद, महात्मा गांधी अस्पताल, यूआईटी सहित सभी विभागों के अधिकारी भी वहां पहुंच गए। इसके साथ ही एडीएम, एसडीएम, डिप्टी राहुल जोशी, एसएचओ प्रतापनगर राजेंद्र गोदारा, भीमगंज मूलचंद वर्मा, कोतवाल मुकेश कुमार वर्मा सहित जाब्ता और एसडीआरएफ की  दो टीमें भी  टीम कमांडर हेड कांस्टेबल बजरंग लाल  के नेतृत्व में पर पहुंची। बाद में जानकारी मिली कि यह मॉक ड्रिल थी जिस पर सबने राहत की सांस ली।
आग बुझाने के संसाधनों की जांच की
जिला कलेक्टर ने कहा कि आज रिलायंस मॉल में इंटर्नल सिक्योरिटी सिस्टम की मॉक ड्रिल की गई और देखा गया कि फायर सिस्टम को परखा गया और मौके पर पहुंचने वाले अधिकारियों की रिस्पॉंस टाइम देखा गया। मॉल के सभी सुरक्षा प्रावधानों को जांचा गया और फायर इक्युपमेंट कार्य कर रहे हैं या नहीं, अनाउंसमेंट सिस्टम, पानी की सप्लाई आदि को जांचा गया और इन सभी व्यवस्थाओं को देखने वाले काम कर पा रहे हैं या नहीं, इसे भी परखा गया। कलेक्टर ने खुशी जताई कि ज्यादातर सभी अधिकारियों व विभागों ने रिस्पांस टाइम को फॉलो किया है। उन्होंने कहा कि दमकल के साथ ही सभी अधिकारी भी वक्त पर पहुंच गए। 
पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने कहा कि मॉक ड्रिल में अधिकारियों की रिस्पांस ठीक रहा लेकिन कुछ कमियां पाई गई हैं, जिनमें सुधार किया जाएगा। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत