न ताला टूटा न दीवार, फैक्ट्री से चोरी हो गये दो लाख के 12 रॉल, कर्मचारी सहित दो पर शंका, जांच में जुटी पुलिस

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। गुलाबपुरा इलाके में एक फाइबर फैक्ट्री से 12 लाख रुपये कीमत के 12 रॉल चोरी हो गये। खास बात यह है कि बंद पड़ी इस फैक्ट्री के न ताले टूटे और न ही कहीं से दीवार। इसके बावजूद चोरी होने को लेकर संचालक ने अपने ही एक कर्मचारी सहित दो लोगों पर चोरी की शंका जाहिर करते हुये थाने के केस दर्ज करवाया है। शंका का कारण, फैक्ट्री की एक चॉबी इस कर्मचारी के पास होना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 गुलाबपुरा निवासी  विकास पुत्र ओमप्रकाश आचार्य ने डीएसपी गुलाबपुरा को रिपोर्ट दी कि   मातेश्वरी फाईबर नामक उसकी एक फैक्ट्री  लाम्बा रोड,  हुरडा पर स्थित है । यह फैक्ट्री काम नहीं होने से दो माह से बंद पड़ी है। फैक्ट्री के मैनगेट पर ताला लगा है। इसकी एक चॉबी परिवादी के पिता के पास, जबकि दूसरी चॉबी शिवनगर, तहसील हुरड़ा निवासी व  फैक्ट्री के ही कर्मचारी महावीर सिंह के पास है। परिवादी आचार्य का कहना है कि वह 22 सितंबर 2022 को फैक्ट्री की देखरेख के लिए गया तो देखा कि  फैक्ट्री में लगी मशीन के लोहे के 12 रॉल जिनकी कीमत दो लाख रुपये है, वहां नहीं मिले। रॉल की तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चलपाया। आचार्य का कहना है कि ना तो फैक्ट्री की चारदीवारी टूटी है और न ही मेनगेट का ताला। ऐसे में आशंका है कि  फेक्ट्री के कर्मचारी महावीर सिंह व आदिल ने इस  चोरी को अंजाम दिया है । इससे दो लाख रुपये का परिवादी को नुकसान हुआ है। डीएसपी ने गुलाबपुरा थाना पुलिस को कार्रवाई के आदेश देते हुये रिपोर्ट थाने भिजवा दी। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार