न ताला टूटा न दीवार, फैक्ट्री से चोरी हो गये दो लाख के 12 रॉल, कर्मचारी सहित दो पर शंका, जांच में जुटी पुलिस

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। गुलाबपुरा इलाके में एक फाइबर फैक्ट्री से 12 लाख रुपये कीमत के 12 रॉल चोरी हो गये। खास बात यह है कि बंद पड़ी इस फैक्ट्री के न ताले टूटे और न ही कहीं से दीवार। इसके बावजूद चोरी होने को लेकर संचालक ने अपने ही एक कर्मचारी सहित दो लोगों पर चोरी की शंका जाहिर करते हुये थाने के केस दर्ज करवाया है। शंका का कारण, फैक्ट्री की एक चॉबी इस कर्मचारी के पास होना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 गुलाबपुरा निवासी  विकास पुत्र ओमप्रकाश आचार्य ने डीएसपी गुलाबपुरा को रिपोर्ट दी कि   मातेश्वरी फाईबर नामक उसकी एक फैक्ट्री  लाम्बा रोड,  हुरडा पर स्थित है । यह फैक्ट्री काम नहीं होने से दो माह से बंद पड़ी है। फैक्ट्री के मैनगेट पर ताला लगा है। इसकी एक चॉबी परिवादी के पिता के पास, जबकि दूसरी चॉबी शिवनगर, तहसील हुरड़ा निवासी व  फैक्ट्री के ही कर्मचारी महावीर सिंह के पास है। परिवादी आचार्य का कहना है कि वह 22 सितंबर 2022 को फैक्ट्री की देखरेख के लिए गया तो देखा कि  फैक्ट्री में लगी मशीन के लोहे के 12 रॉल जिनकी कीमत दो लाख रुपये है, वहां नहीं मिले। रॉल की तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चलपाया। आचार्य का कहना है कि ना तो फैक्ट्री की चारदीवारी टूटी है और न ही मेनगेट का ताला। ऐसे में आशंका है कि  फेक्ट्री के कर्मचारी महावीर सिंह व आदिल ने इस  चोरी को अंजाम दिया है । इससे दो लाख रुपये का परिवादी को नुकसान हुआ है। डीएसपी ने गुलाबपुरा थाना पुलिस को कार्रवाई के आदेश देते हुये रिपोर्ट थाने भिजवा दी। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत