विद्युत विभाग की लापरवाही ले सकती है किसी की जान,लकड़ी के सहारे लटका तार,15 दिन बाद भी ज्यों का त्यों

 

शाहपुरा (किशन वैष्णव) । फूलियाकलां क्षेत्र में विद्युत विभाग ना गवारा साबित होते दिख रहा है और बड़े हादसे की राह देख रहा है इनके दिल में दया नाम की चीज भी नही दिखती है शिकायत के बाद भी 15 दिन से नही हुआ हादसे को न्योता देने वाले लटके विद्युत तार को हटाने का काम।फूलियाकलां क्षेत्र के कोठिया गांव जहा जीएसएस भी स्थापित है वहा हादसे को न्योता देने वाले कृषि कनेक्शन के तार खेत में इस प्रकार 15 दिन से लटके हैं की कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है और तो और पूरा वायर लूज पड़ा है और नीचे लटका हुआ है जमीन से महज 2 मीटर ऊंचा है।जिसको लेकर खेत मालिक और विद्युत उपभोक्ता ने लाइन मेन को सूचित किया लेकिन 15 दिन बाद भी किसी प्रकार का समाधान नही हुआ विभाग सुनने को तैयार नही है।विद्युत विभाग ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को ताक में रख दिया है अगर इस प्रकार बड़े हादसे होते हैं तो इसका जिम्मेदार कोन होगा।जब उपभोक्ता की कोई सुनवाई नहीं हुई तो स्वयं ने एक लकड़ी लगा कर तार को लकड़ी के सहारे ठहरा दिया है इस बीच अगर उस खेत मालिक के साथ अनहोनी हो जाती तो कोन जिम्मेदार होता।अभी भी वो तार खतरे की घंटी बनकर खेत के बीच लकड़ी के सहारे लटका हुआ है यहां सवाल ये उठता है की जब आमजन की सेवा के लिए लगाए अधिकारी ही आमजन की समस्या का समाधान करने में कोताही बरतते हैं तो जनता कहा जाए।उपभोक्ता ने 18 अगस्त को लाइन मेन को भी अवगत कराया तथा ऑनलाइन शिकायत नंबर पर भी शिकायत की लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।

इनका कहना है - 
1 मेरा काम बड़े अधिकारी को अवगत कराना सो करा दिया।

मुनि राम मीणा, लाइनमैन कोठिया

2 छुट्टियों की वजह से नही हो पाया जल्द ही करवाता हूं

सरद गुप्ता, जेईएन कोठिया

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना