वाल्मीकि समाज को मिला 25 लाख रुपए की लागत का सामुदायिक भवन

 

गुलाबपुरा,सी पी जोशी
 नगर पालिका द्वारा अंबेडकर सामुदायिक भवन का शिलान्यास कार्यक्रम आज माथुर कॉलोनी मैं विधि विधान मंत्रोचार के साथ नीम का मुहूर्त व अनावरण किया गया कांग्रेस नेता मनीष मेवाड़ा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों को कहीं कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सुमित कालिया ने बताया कि शहर में पूर्ण गुणवत्ता के साथ-साथ बिना भेदभाव के निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं वहीं मौजूद वार्ड वासियों को आश्वस्त करते हुए बताया कि जल्द ही कॉलोनी वासियों को उनके पट्टे दिए जाएंगे सरकार द्वारा सफाई कर्मचारियों की भर्तियों में स्थानीय वाल्मीकि समाज को ही प्राथमिकता देने की घोषणा की समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर महावीर लड्ढा पार्षद मौजूद रहे स्थानीय वार्ड पार्षद रामदेव खारोल ने सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार माला व साफा पहनाकर किया स्वागत सत्कार के दौरान वाल्मीकि समाज के कई महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।
इस अवसर पर  पूर्व उपप्रधान मधुसुदन पारीक,नगरपालिका पार्षद  ललित चौधरी,सलाम मोहम्मद, अफजल भाटी, गुड्डू कुरैशी, सरिता पारासर, पार्षद प्रतिनिधि विनोद त्रिपाठी, प्रेम मेड़तवाल, गोपाल प्रजापति, रँगलाल जाट, पूर्व पार्षद राजकुमार शास्त्री, धनराज बैरवा, एडवोकेट विनोद पुरोहित, युनुस मोहम्मद,  राजू जूस , निहाल संचेती,  गोलू चाँदवानी,करीम खान, हुसैन लोहार,एवं वार्ड वासी राजेश ठेकेदार, प्रकाश आर्य, पप्पू लाल हरिजन, भँवरलाल , प्रकाश,  छोगालाल कंचन बाला, प्रेम देवी मेघवंशी,  कुमारी माया गोयर, आदि सहित बड़ी संख्या में महिला परुष मौजूद थे। शिलान्यास समारोह कार्यक्रम का संचालन पार्षद सलीम बाबू ने किया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना