भीलवाड़ा पुलिस का 57 साल का हैडकांस्टेबल हनिट्रैप का शिकार- युवती ने चाय पर घर बुलाया, पति ने चाकू दिखाकर उतरवाये कपड़े, वीडियो बनाकर मांगे सात लाख

 

 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल । 
आज-कल फेसबुक व्हाट्सएप और वीडियो कॉल के जरिए युवतियां, युवाओं को अपने जाल में फंसाती हैं और फिर उन्हें ब्लैकमेल करके लाखों रुपये वसूल लेती हैं। लेकिन एक युवती के जाल में भीलवाड़ा पुलिस का एक 57 वर्षीय हैडकांस्टेबल फंस गया। सरकारी नौकरी में प्रतिष्ठित व्यक्ति मानकर और समाज में ईज्जत खराब नहीं हो जाये इसलिए डरे-सहमे और भयभीत हैडकांस्टेबल ने पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक के आदेश से कोतवाली पुलिस ने महिला, उसके पति सहित तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।  

प्रताप नगर थाने में हुई थी मुलाकात
 भुक्तभोगी हैडकांस्टेबल शहर में ही  तैनात है। हैडकांस्टेबल ने एसपी को दी रिपोर्ट में बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व वह, प्रतापनगर पुलिस थाने पर पदस्थापित था। उस समय राजु  के परिवाद में अन्नु थाने पर आयी थी।  तब उसका सम्पर्क उससे हुआ था। उस समय अन्नु ने मोबाईल नम्बर ले लिये थे। उसके बाद अन्नु फोन पर कभी कभी उससे बातें करती थी ।
 
 चाय पर बुलाया था, गया नहीं
 हैडकांस्टेबल का कहना है कि कई बार अन्नु ने उसके घर पर आकर चाय पीने के लिए मनुहार की थी, परन्तु राजकीय कार्य में व्यस्त होने से वह, उसके घर  नही गया था।  27 सितंबर 22 को चौराहा पर ड्यूटी लगी थी। वह, वहां ड्यूटी कर रहा था।  उस समय अन्नु का उसके फोन आया । उसने  कहा कि मुझे आपसे मिलना है इसलिए वहीं आ रही हूँ। उसके पश्चात् वह  दिन में करीब 2 बजे आयी । 

पति जौगणिया माता गया है, फ्री होकर चाय पीने घर आ जाना
अन्नु ने हैडकांस्टेबल से कहा कि उसका पति जोगणिया माता दर्शन के लिए गया है । इसलिए आप ड्यूटी से फ्री होकर चाय पीने के लिए मेरे घर पर आ जाना। वहीं पर दुख सुख की बातें करेंगे । यह कहते हुए अन्नु अपने घर चली गई।  लंच के समय करीब 3 बजे अन्नु का फोन पर मिस्स कॉल आया, तो फोन कर पूछा कि आपका फोन आया तो उसने कहा कि मुझे आपसे कुछ काम है । आप मेरे घर आ जाओ, तो वह जैसे ही अन्नु के घर गया तो आगे उसका पति राजू  व उसके अन्य साथी रोड़ पर घर के बाहर खड़े थे। इन लोगों ने हैडकांस्टेबल को नाम से पुकारते हुये कहा कि आओ  चाय पीते है। यह कहकर उसे घर के अंदर ले गये।  उपर वाली मंजिल पर ले गये । राजू  नीचे चला गया । 

चाकू दिखाकर उतरवाये हैडकांस्टेबल के कपड़े , फिर बनाया वीडियो 
राजू ने अन्नु को उपर भेजा । उसने आते ही हैडकांस्टेबल के साथ धोखाधड़ी कर झांसे में लेने की नियत से आपत्तिजनक स्थिति में आ गई और जबरन हैडकांस्टेबल के साथ अश्लील हरकतें करने लगी। वह उसे  अश्लील हरकते करने से मना करता रहा तो भी वह नही मानी । कुछ समय बाद ही  राजू व उसके अन्य साथी उपर आ गये और आते ही हैडकांस्टेबल को चाकू दिखा कर जबरन कपड़े उतार कर  अद्र्धनग्न कर दिया और मारपीट की।  फिर जान से मारने की धमकियां देकर जबरन विडियो बनाया ।  धमकियां देने लगे कि अब  तेरा अश्लील हरकतें करते हुए का विडियो बना लिया और जबरन मेरा पर्स निकाल लिया जिसमें 1 हजार रूपये थे । 

सात लाख रुपये की डिमांड, रेप के झूंठे केस में फंसाने व जान से मरवाने की दी धमकी  
आरोपितों ने हैडकांस्टेब से 7 लाख रूपये की मांग की । उसने इतने रुपये देने की हैसियत होने से इनकार कर दिया तो आरोपितों ने कहा कि तीन लाख इक्यावन हजार रुपये तो देने ही पड़ेंगे।   रूपये नही देने पर झूठे बलात्कार के मुकदमें में फसाने की धमकी देने लगे। फिर आरोपितों ने हैडकांस्टेबल से खाली कागजों पर हस्ताक्षर कराये ।  हैडकांस्टेबल को दो दिन में रूपये देने का समय दिया और रूपये नही देने पर फंसाने व जान से मरवाने की धमकी दी। हैड कांस्टेबल बड़ी मुश्किल से वहां से अपनी जान बचाकर एसपी के पास पहुंचा।  आरोपितों ने हैडकांस्टेबल को  शाम तक रूपये लाने का समय दिया है।   

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना