मासूम ने खुद को बचाया, किडनैपर के मन में इतना डर भरा की वह भाग खड़ा हुआ

 


सीकर जिले में महात्मा गांधी स्कूल की 11 साल की बच्ची ने गांधी जयंंती पर महात्मा गांधी जैसी हिम्मत दिखाई। जिस तरह गांधीजी ने अंग्रेजो को भारत से खदेड़ा वैसे ही उसने उसका अपहरण करने आए बदमाशों को भगा दिया। घटना के बाद सभी इस बच्ची के हौंसले की तारीफ कर रहे हैं। मामले में खंडेला पुलिस थाने में देर रात को मामला दर्ज होने के साथ पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है।

बाइक सवार बदमाशों ने की अपहरण की कोशिश
खंडेला की महात्मा गांधी स्कूल में महात्मा गांधी जयंती पर बच्चों को स्कूल बुलाया गया था। कार्यक्रम के बाद स्कूल की छुट्टी हो गई तो सारे टीचर स्कूल से चले गए। पीछे से चपरासी भी एटीएम से रुपये निकलवाने चला गया। पीछे से 11 वर्षीय प्रियांशी अपने भाई पीयूष व सहेली आयशा के साथ स्कूल में अपने ऑटो का इंतजार करने लगे। तभी एक बाइक पर दो नकाबपोश बदमाश आए। जिन्हें देखे तीनों पहले तो  प्रिंसिपल कमरे के पास जाकर छुप गए। फिर जब वे दोनों स्कूल से बाहर निकल गए तो वे स्कूल में ही पेड़ के पास बैठकर ऑटो का इंतजार करने लगे। तभी दोनों बदमाश वापस स्कूल आए।

शोर मचाकर आरोपी को वहां से भागने पर किया मजबूर
एक तो  स्कूल के बाहर बाइक लेकर खड़ा हो गया और दूसरा उनकी तरफ बढ़ गया। यह देखे तीनों भागे तो प्रियांशी का पैर मुडऩे पर वह नीचे गिर गई। जिसके चलते बदमाश ने उसे दबोच लिया। पर उसने हिम्मत नहीं हारी। उसने लगातार बदमाश से मुकाबला किया। कुछ देर संघर्ष कर उसने बदमाश के हाथ को काट लिया और धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद वह जोर जोर से शोर मचाने लगी। जिससे घबराकर आरोपी वहां वहां भाग खड़ा हुआ और साथी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया। तभी चपरासी भी वहां पहुंच गया। मामले में देर रात मुकदमा दर्ज करवाया गया।

लोगों ने शाबासी दी, साथ ही घटना पर जताया आक्रोश
घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिन्होंने प्रियांशी की बहादुरी पर उसे शाबासी दी। वहीं, घटना को लेकर आक्रोश जताया। सूचना पर स्कूल स्टाफ भी वापस आ गया। पुलिस ने भी मौका मुआयना कर सीसीटीवी कैमरों के आधार पर जांच शुरू की। मामले में देर शाम मुकदमा दर्ज कराया गया है। अब तक आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। थानाधिकारी सोहनलाल ने बताया कि प्रधानाचार्य व छात्रा के परिजनों ने अपहरण के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना