शाहपुरा गरबा महोत्सव में एसडीएम ने खेला डांडिया

 

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी 
शारदीय नवरात्र के दौरान शाहपुरा के महलों कै चैक में नवदुर्गा डांडिया ग्रुप द्वारा आयोजित किए जा रहे गरबा महोत्सव के आठवें दिन शाहपुरा एसडीएम सुनीता यादव अपने परिवार सहित बतौर अतिथि के रूप में यहां पहुंची। यहां एसडीएम यादव ने माता दुर्गा की आरती कर गरबा महोत्सव की शुरुआत की। 
महोत्सव में एसडीएम सुनीता यादव ने अपने पति अमित यादव के साथ जमकर मां दुर्गा की आराधना में डांडिया भी खेला। इस दौरान उनकी नन्ही पुत्री भी महोत्सव में शामिल हुई। एसडीएम दंपति के साथ यहां महोत्सव में पहुंचे सभी अतिथियों ने भी डांडिया खेला। अतिथियों का यहां पर आयोजन समिति के सदस्यों संयोजक पार्षद स्वराज सिंह शेखावत, दिलजीत सिंह, पंडित राकेश भट्ट की अगुवाई में जोरदार तरीके से स्वागत किया। 
महोत्सव में राजस्थान बैरवा महासभा के उपाध्यक्ष लालाराम बैरवा, पूर्व पार्षद रमेश मारू, भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, विहिप के जिला मंत्री कैलाश धाकड़, पार्षद मोहन गुर्जर, पूर्व उप प्रधान बजरंग सिंह राणावत, पत्रकार रामप्रकाश काबरा, समाजसेवी राजकुमार अग्रवाल व दीवान मुकेश मीणा बतौर अतिथि के मौजूद रहे। महोत्सव में कार्यकर्ता युवराज सिंह हंसराज धोबी, देवेंद्र छिपा सहित अन्य कार्यकर्ताओं का सहयोग लगातार बना हुआ है। 
संयोजक स्वराज सिंह ने बताया कि पारितोषिक वितरण 6 अक्टूबर को किया जाएगा तथा महोत्सव में जबरदस्त उत्साह होने पर पारितोषिक के रूप में विजेताओं को सोने चांदी के सिक्के दिए जाएंगे। 7 अक्टूबर को माताजी की प्रतिमा की शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ शहर में निकलेगी और पिवणिया तालाब पर महाआरती के साथ विसर्जन किया जाएगा।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना