वेतन नहीं बढ़ाने को लेकर निजी ठेके पर कार्यरत बिजली कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

 


मंगरोप (मुकेश खटीक) अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड भीलवाड़ा ग्रामीण प्रथम मंगरोप बिजली घर पर निजी कंपनी संधा के अधीन FRT(फॉल्ट रेक्टीफिकेशन टीम)कार्य पर अनुबंधित बिजली कर्मचारी वेतन नहीं बढ़ाने और करीब 2 साल से पीएफ शुरू करने में टालम करने से खफा होकर शनिवार सुबह से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे है।कार्यरत हेल्पर भैरु लाल जाट ने बताया की दो साल पहले बिजली निजी ठेके पर दी गई थी जिसमे 8 लोगों को बिजली रखरखाव और विद्युत आपूर्ति निर्बाध रखने के लिए निजी कंपनी संधा के अधीन 6 हजार रूपए के वेतन पर अनुबंधित करके लगाया गया था।कार्य देते समय कंपनी ने पीएफ देने और वेतन बढ़ाने का आश्वासन दिया था।लेकिन दो साल से उक्त कम्पनी इनकी मांगों को लेकर टालम टोल कर रही है।हर बार वेतन बढ़ाने की बात करने पर संधा कंपनी सुपरवाइजर कर्मचारियों की संख्या कम करने पर वेतन बढ़ाने की धमकी देकर काम निर्बाध करने के लिए कह देता है।
बिजली ठेके पर कार्यरत सभी कर्मचारी रात दिन अपनी जान को जोखिम में डालकर बिजली खम्बो पर चढ़ कर बिजली त्रुटियां सुधारते है लेकिन इनकी सुरक्षा को लेकर इनके पास किसी तरह का कोई बचाव विद्युत उपकरण उपलब्ध नहीं है।कर्मचारियों ने आरोप लगाया है की बिजली विभाग से सुरक्षा उपकरण ठेकेदार के पास आते है लेकिन हम तक नहीं पहुंचते है और मजबूरन हम लोगो को बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के ही बिजली खंभों पर चढ़कर काम करना पड़ता है।कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं होने तक बिजली कार्य का बहिष्कार किया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना