आकोला मेलक्ष्मीनाथ मंदिर प्रांगण में सत्संग का आयोजन
आकोला रमेशचंद डाड़ . स्थानीय गांव आकोला में भगवान लक्ष्मीनाथ मंदिर प्रांगण में जय गुरुदेव प्रचारक संस्थान मथुरा की ओर से सत्संग का आयोजन किया गया। संस्था के प्रवक्ता विनोद कुमार मौर्य ने गुरु के महत्व के बारे में बताया।उन्होंने कहा की भगवान के प्रति विश्वास रखना ही कलयुग में महत्वपूर्ण है।भक्ति व साधना के माध्यम से शरीर से निकले तब उन देवी देवताओं से मिलते है तब जब सच्ची भक्ति करोगे तथा आत्मा परमात्मा का मिलन होगा।इस मौके पर संस्था के बैरागी राठिया,नागेंद्र सिदार,शंकर प्रजापत,नारायण जाट,रामप्रसाद,केदारमल,संभू लाल छिपा, ओमप्रकाश कास्ट,जमनालाल जोशी,हीरा लाल बलाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सत्संग में भाग लिया | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें