अब अल सुबह सक्रिय हुई लुटेरी गैंग, प्रोपर्टी दलाल के बाद 15 मिनिट में दो डेयरी बूथ संचालकों को लूटा, दहशत
भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। अब तक रात व दिन में ही चोर, लुटेरे और बदमाश वारदातों को अंजाम दे रहे थे, लेकिन अब एक ऐसी गैंग यहां सक्रिय हो गई, जो अल सुबह लगातार वारदातों को अंजाम दे रही है। इस गैंग ने अल सुबह प्रताप नगर थाना इलाके में मात्र पन्द्रह मिनिट के अंतराल में ही दो डेयरी बूथ संचालकों से नकदी सहित अन्य सामान लूट लिया। बता दें कि इससे पहले यह गैंग जयपुर से यहां आये नीमच के माइनिंग प्रोपर्टी दलाल इकरार शेख को गत दिनों साढू के घर चपरासी कॉलोनी जाते समय हमला कर नकदी, मोबाइल व कपड़े रखा बैग लूट चुकी है। अचानक बढ़ी इन वारदातों से डेयरी संचालकों के साथ ही आमजन में दहशत का माहौल है। सरिया व चाकू से लैस बदमाश घुसे डेयरी बूथ में, मारने की धमकी देकर संचालक को लूटा सरिये से हमला, थप्पड़ भी मारा, फिर 11 हजार लूट ले गये बूथ संचालक से | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें