अब अल सुबह सक्रिय हुई लुटेरी गैंग, प्रोपर्टी दलाल के बाद 15 मिनिट में दो डेयरी बूथ संचालकों को लूटा, दहशत

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। अब तक रात व दिन में ही चोर, लुटेरे और बदमाश वारदातों को अंजाम दे रहे थे, लेकिन अब एक ऐसी गैंग यहां सक्रिय हो गई, जो अल सुबह लगातार वारदातों को अंजाम दे रही है। इस गैंग ने अल सुबह प्रताप नगर थाना इलाके में मात्र पन्द्रह मिनिट के अंतराल में ही दो डेयरी बूथ संचालकों से नकदी सहित अन्य सामान लूट लिया। बता दें कि इससे पहले यह गैंग जयपुर से यहां आये नीमच के माइनिंग प्रोपर्टी दलाल इकरार शेख को गत दिनों साढू के घर चपरासी कॉलोनी जाते समय हमला कर नकदी, मोबाइल व  कपड़े रखा बैग लूट चुकी है। अचानक बढ़ी इन वारदातों से डेयरी संचालकों के साथ ही आमजन में दहशत का माहौल है।

 सरिया व चाकू से लैस बदमाश घुसे डेयरी बूथ में, मारने की धमकी देकर संचालक को लूटा
पुलिस के अनुसार, पटेलनगर वार्ड नंबर 9-टी-20 निवासी प्रभुलाल 52 पुत्र शंभुलाल शर्मा महाप्रज्ञ सर्किल पर स्थित सरस डेयरी बूथ क्रमांक 6805 संचालित करता है। गुरुवार सुबह परिवादी शर्मा सुबह करीब 5 बजे अपने डेयरी बूथ में था।  एक बाइक पर 4 व्यक्ति सवार होकर आये। बाइक बूथ के बाहर रोककर अंदर घुस आये । उनमें से एक के हाथ में सरिया व दूसरे के हाथ में चाकू था। बदमाशों ने शर्मा को धमकाया कि जितना भी पैसा है, सब दे दे । वरना, जान से मार देंगे। इससे शर्मा डर गया। बदमाशों ने शर्मा से उसकी जेब में रखे 21 हजार रुपये व मोबाइल लूट लिये। जात-जाते धमकी दी कि पुलिस को फोन किया तो वापस आकर जान से खत्म कर देंगे। बीएचएन को पुलिस ने बतायाकि इस संबंध में पीडि़त शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दी।  

सरिये से हमला, थप्पड़ भी मारा, फिर 11 हजार लूट ले गये बूथ संचालक से 
पटना, हाल आजाद नगर निवासी धनंजय कुमार 48 पुत्र  श्याम नंदन प्रसाद मेहरा ने प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि वह, ऋषि वाटिका के पास आजाद नगर पर सरस डेयरी का बुथ मांक 518 संचालित करता है। आज प्रात: 4:45 बजे के करीब वह, अपने डेयरी बूथ पर पहुंचा और साइकिल पास में खड़ी कर बुथ खोलने जाने लगा। इस बीच, पीछे से एक बाइक आई, जो बिना नंबरी थी। उस पर चार नकाबपोश थे। आते ही नकाबपोशों ने परिवादी को रुकवाकर एक बदमाश ने परिवादी पर सरिये से वार किया, जिससे पीठ में चोट आई। वह नीचे गिर गया। एक ने थप्पड़ मारा। पुलिस ने बीएचएन को बताया कि पीडि़त की जेब में जबरन हाथ डालकर बदमाश ने 11 हजार रुपये लूट लिये। यह राशि डेयरी  को भुगतान करने के लिए परिवादी ने अपने पास रखी थी। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरु कर दी।   

 
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा