कई गांवों के 16 ग्रामीणों से उधार में खरीदे पशु, व्यापारी ने अब बकाया 2.67लाख रुपये देने से किया इनकार, केस दर्ज

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। जीरा गांव के एक ग्रामीण के साथ ही उसके मार्फत विभिन्न गांवों के 15 ग्रामीणों से उधार में बकरे-बकरी, भैंस मवेशी खरीदकर ले जाने के बाद बकाया 2 लाख 67 हजार रुपये देने से इनकार कर दिया। इसके चलते दो भाइयों पर पीडि़त ग्रामीण ने पंडेर थाने में केस दर्ज करवाया है। 
पंडेर पुलिस के अनुसार, जीरा निवासी 60 वर्षीय चंाद मोहम्मद पुत्र लाल खां ने रिपोर्ट में बताया कि करीब 2 साल पहले  अकरम  पुत्र हकीम मोहम्मद निवासी व्यापारियों का बास, नागौर हाल पारोली, चांद मोहम्मद के गांव जीरा व पडौसी गांवों से मवेशी क्रय कर ले जाता था। उसके साथ उसका छोटा भाई नवाब पुत्र हकीम मोहम्मद भी आता जाता था।  दोनों भाइयो से परिवादी व गांव वालों की जान -पहचान हो जाने से बकरे-बकरी खरीदते उनके रूपये दे जाते व कभी उधार रख कर नियत समय पर वापस लौटा कर उन लोगों ने ग्रामीणों का विश्वास जीत लिया । इसी का फायदा उठा कर अगस्त माह में अकरम का छोटा भाई नवाब निवासी व्यापारियों का बारा परिवादी चांद मोहम्मद के  घर  आया व उसने 32 हजार रूपये में परिवादी के 2 बकरे व 2 बकरियों की खरीद कर 5 दिन बाद रूपये देने की बात कर रूपये उधार रख दिये । चांद मोहम्मद को विश्वास में लेकर उसके साथ ही मेरू लाल  कीर . शब्बीर मोहम्मद , बाबू मोहम्मद. शरीफ मोहम्मद . फकरुदीन. कैलाश भील. हरिपुरा निवासी  गोपाल कीर. लाला भील   हथौडिया निवासी  हुसैन. बाबू खाँ . कमाल खां , अखेपुरा मोडू लाल मीणा,  सुखी मीणा व  कैलाश कीर से परिवादी चांद मोहम्मद के मार्फत  उनके बकरे-बकरी व भैंसों व मवेशियों को खरीद कर  करीब 2 लाख 67 हजार 800 रूपये की राशि 5-6 दिन में देने की बात कहकर उधार रख कर मवेशियों को भर कर ले गया। नियत समय पर उसके द्वारा रूपये नहीं लौटाने पर फोन से बात की तो पहले तो वह टालमटोल करता रहा, बाद में उसने रुपये देने से मना कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना