महिला ने बजाज फायनेंस का कर्मचारी बताकर लोन देने के नाम पर की 1.85 लाख की ऑनलाइन ठगी, केस दर्ज

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। एक महिला ने खुद को बजाज फाईनेंस का कर्मचारी बताकर एक ग्रामीण को 3.56 लाख रुपये का लोने देने का झांसा देकर 1 लाख 85 हजार 303 रुपये की ऑन लाइन ठगी की है। ठगी में महिला के साथी भी लिप्त है। इनके खिलाफ पीडि़त ग्रामीण ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी। इस पर हमीरगढ़ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। 
पुलिस के अनुसार, जवासिया निवासी रतन लाल पुत्र सवाईराम गाडरी ने पुलिस अधीक्षक के जरिये थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि  14 अक्टूबर 2022 को शाम 3- 4 बजे के आसपास मोबाईल नम्बर से परिवादी के मोबाईल नम्बर पर एक महिला का कॉल आया। उसने , स्वयं को बजाज फाईनेन्स का कर्मचारी बताकर परिवादी को  3 लाख 56 हजार रुपये का लोन देने की बात कही। परिवादी ने  लोन के लिए आवश्यक कार्यवाही के बारे में जानकारी ली।  पूर्व नियोजित षडय़ंत्र के तहत धोखाधड़ी करने की नियत से मोबाईल नम्बर 9045745870  धारक ने परिवादी से अपने इस नम्बर पर जरिये वाट्सएप शाम 5 बजे बैंक पास बुक, आधार कार्ड, पेन कार्ड मंगवाया तथा उसी दिन शाम 6  बजे   फाईल चार्ज के 3 हजार 850 रुपये की मांग की । परिवादी को क्यूआर कोड के जरिये रुपये डालने के लिए कहा। उसने क्यूआर कोड भी भेजा। लेकिन ट्रांजेक्शन असफल हो गया । इसके बाद परिवादी को उसने जरिये फोन-पे ट्रांजेक्शन करने के लिए कहा । उसने परिवादी को मोबाईल नम्बर 83270-64062 पर जरिये फोन-पे रुपये डालने के लिए कहा । इस पर परिवादी  धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के जाल में आकर  14 अक्टूबर 2022 को ट्रांजेक्शन आईडी, चैक कम्पोज चार्ज, सिक्युरिटी चार्ज के नाम पर राशि वसूली।  इस तरह से इस साइबर क्राइम करने वाले  गिरोह के सदस्यों ने आपसी षडय़ंत्र रचते हुये जालसाजी व धोखाधड़ी कर डिजिटल माध्यम से परिवादी  से  कुल 1 लाख 85 हजार 303 रुपये  लूट लिये । इसके बाद अलग-अलग मोबाइल नंबर से परिवादी को कॉल कर  रुपये की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी।   

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज