चालक ट्रैवल्स बस को थाने के गेट पर ले गया, कंडक्टर ने पुलिस को सौंपे 2 तस्कर, मिली 1 किलो 200 ग्राम अफीम

 

 

 भीलवाड़ा BHN। एक ट्रैवल्स बस में सफर कर रहे दो लोगों को संदिग्ध प्रतित होने पर कंडक्टर ने पुलिस को सौंप दिया। बता दें कि चालक, बस को सीधे रायला थाने के गेट पर ले गया, जहां कंडक्टर ने पुलिसकर्मियों को बुलाकर दोनों तस्करों को बस से उतार कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस को इनके पास मिले बैग में 1 किलो 200 ग्राम अफीम मिली, जिसे जब्त कर लिया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर इन दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।  
 रायला पुलिस ने बीएचएन को बताया कि एक निजी ट्रेवल्स बस   थाने के गेट पर रुकी। चालक ने पुलिस को आवाज देकर बुलाया और दो व्यक्तियों को उतार कर बताया कि ये दो जने संदिग्ध है । इनके पास बेग में अफीम हो सकती है। बस का कंडेक्टर इन दोनों को छोड़ कर चला गया है । संतरी दुलीचंद ने दीवान सुनील कुमार सहित अन्य ने दोनों संदिग्धों को थाने के गेट पर डिटेन किया। थाना प्रभारी सुनील चौधरी को सूचना दी। चौधरी ने थाने पहुंच कर दोनो डिटेनशुदा संधिग्ध व्यक्तियों को देखा । एक व्यक्ति के हाथ में लाल स्लेटी रंग का बेग व दूसरे के हाथ में एक छींटदार कपड़े का थैला नजर आया।  थानाधिकारी ने पूछताछ की तो इन दो लोगों ने खुद को गेगा का खेड़ा, बड़लियास निवासी लादूलाल उर्फ  राजू 37 पुत्र बद्रीलाल उपाध्याय  व दूसरे ने अपना नाम घीसूलाल 50 पुत्र कजोड़  मीणा  निवासी आकोला थाना बड़लियास, भीलवाड़ा   बताया।  दोनों से बैग व थैले में क्या सामान है, यह पूछने पर वे दोनों घबराने लगे।  दोनों घबराने लगे व चुप हो गये। तसल्ली देकर पुन: पूछताछ की तो  लादूलाल उर्फ  राजू  ने घबराते हुये बताया कि हमारे पास बैग में अफीम है।  पुलिस ने अफीम बरामद कर वजन करवाया, जो एक किलो दो सौ ग्राम पाया गया। पुलिस ने  अफीम जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुये दोनों को गिरफ्तार कर लिया। मामले की अग्रिम जांच गुलाबपुरा पुलिस कर रही है। 

यात्रियों की जल्दबाजी करने आगे समय पर पहुंचने से बस ले गया चालक
पुलिस का कहना है कि बस कंडेक्टर बस में सवारियां  होने  व आगे समय से पहुंचने में जल्दी होने के साथ ही यात्रियों द्वारा जल्दबाजी करने से दोनों तस्करों को थाने के गेट पर उतार कर व इनके पास अफीम होने की सूचना पुलिस को देकर वे बस को ले गये। साथ ही कंडक्टर ने पुलिसकर्मियों से यह भी  कहा कि पुलिस को कभी उसकी आवश्यकता होने पर कार्यवाही में उपस्थित हो जायेगा। जल्दबाजी में होने से बस नम्बर व कंडेक्टर ने अपना नाम पता नहीं बताया। 

एक के पास कल्पना व दूसरे के पास चारण ट्रैवल्स के टिकिट मिले
पुलिस के अनुसार, आरोपित लादूलाल उर्फ राजू  उपाध्याय के पास मिले लाल स्लेटी रंग के बैग की तलाशी में बैग में उपर की जेब में बस टिकिट चारण ट्रेवल्स का 8 नवंबर 2022 का मिला, जिसके सीरीयल नम्बर 989 बस नंबर 3063 अंकित होकर राजू व मोबाइल नंबर लिखा था।  बैग की दूसरी चैन को खोलकर देखा तो जेब में  प्लास्टिक की थैली में अफीम मिली। इसी तरह दूसरे आरोपित घीसूलाल  मीणा के हाथ में पकड़े हुये मिले थैले को चैक किया तो थैले में तोलिया व कपड़ों के साथ  बस टिकिट कल्पना ट्रेवल्स बस नंबर 3063 पेन से लिखा होकर अंग्रेजी में घीसू जी व मोबाईल नम्बर  व अन्य जानकारियां अंकित होकर 08 नवम्बर 2022 इत्यादि जानकारी अंकित थी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज