लूट से साढ़े सात घंटे पहले ही एटीएम में डाले थे 28 लाख रुपये, पुलिस का कहना है कि जरुरत नहीं थी इतनी राशि की

 


 भीलवाड़ा बीएचएन । शंभुगढ़ कस्बे में एटीएम लूट की वारदात से साढ़े सात घंटे पहले ही बैंक की ओर से 28 लाख रुपये डाले गये थे। वहीं जब एटीएम लूटा गया, तब उसमें 27 लाख से ज्यादा की राशि थी। उधर, पुलिस की माने तो शंभुगढ़ में स्थित एटीएम में एक साथ इतनी बड़ी राशि डालने की आवश्यकता नहीं थी। फिर भी इतनी राशि एटीएम में डाल दी गई।  उधर, आशंका जताई जा रही है कि ये लुटेरे वारदात के बाद जालिया, शाहपुरा रूट की ओर निकले। इसकी पुष्टि करने के लिए पुलिस इस रूट पर लगे सीसी टीवी कैमरे खंगाल रही है। हालांकि अभी कोई पुख्ता सुराग पुलिस को नहीं मिला है। 
जानकारी के अनुसार, बीती रात 12.31 बजे बदमाशों ने शंभुगढ़ मेन मार्केट स्थित बीओबी के एटीएम को कैंपर से बांध कर उखाड़ लिया और लूट ले गये। सुबह वारदात की जानकारी पुलिस ने ली। वहीं बैंक प्रबंधन भी एटीएम का रेकार्ड चेक किया। जानकारी जुटाई। इसके आधार बैंक प्रबंधन की ओर से केशवराज ने वारदात की रिपोर्ट शंभुगढ़ थाने में दी। केशवराज ने पुलिस को बताया कि एटीएम में कल शाम यानि सोमवार शाम करीब पांच बजे 28 लाख रुपये डाले गये थे। बैंक प्रबंधन  ने कहा कि जब लूट हुई, तब एटीएम में 27 लाख 41 हजार500 रुपये थे। 
ऐसे में जाहिर है कि शाम 5 बजे बैंक प्रबंधन ने 28 लाख रुपये एटीएम में डाले। इसके साढ़े सात घंटे बाद ही लुटेरे इस एटीएम को उखाड़ कर ले गये। उधर, थाना प्रभारी हनुमानाराम का कहना है कि एटीएम में एक साथ इतनी बड़ी राशि नहीं डालनी चाहिये थे। एक दिन में इतनी राशि की यहां आवश्यकता नहीं रहती है। 

रात दस बजे लग जाता है एटीएम पर ताला 
पुलिस का कहना है कि कस्बे में एक मात्र यह एटीएम था, जिसे लुटेरे उखाड़ ले गये। बताया गया है कि इस एटीएम के शटर पर रात दस बजने के साथ ही ताले जड़ दिये जाते हैं। सोमवार को भी ऐसा ही हुआ। रात दस बजे ताले बंद कर दिये गये थे। इसके बाद रात साढ़े बारह बजे आये बदमाशों ने पहले एटीएम का शटर उखाड़ा। इसके बाद एटीएम ही उखाड़ ले गये।

 डीएसपी, तीन थानेदारों की टीमें बनाई
पुलिस का कहना है कि एटीएम लुटेरों को दबोचने के लिए पुलिस अधीक्षक के आदेश से दस टीमें गठित की गई। इनमें डीएसपी गुलाबपुरा लोकेश मीणा, गुलाबपुरा थाना प्रभारी गजराज चौधरी व शंभुगढ़ थाना प्रभारी हनुमानाराम व रायला थाना प्रभारी सुनील चौधरी व जाब्ते को शामिल किया गया। सभी टीमों को अलग-अलग टास्क दिया गया है। इससे पहले एएसपी शाहपुरा ने शंभुगढ़ पहुंच कर वारदात की जानकारी ली। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत