लूट से साढ़े सात घंटे पहले ही एटीएम में डाले थे 28 लाख रुपये, पुलिस का कहना है कि जरुरत नहीं थी इतनी राशि की
भीलवाड़ा बीएचएन । शंभुगढ़ कस्बे में एटीएम लूट की वारदात से साढ़े सात घंटे पहले ही बैंक की ओर से 28 लाख रुपये डाले गये थे। वहीं जब एटीएम लूटा गया, तब उसमें 27 लाख से ज्यादा की राशि थी। उधर, पुलिस की माने तो शंभुगढ़ में स्थित एटीएम में एक साथ इतनी बड़ी राशि डालने की आवश्यकता नहीं थी। फिर भी इतनी राशि एटीएम में डाल दी गई। उधर, आशंका जताई जा रही है कि ये लुटेरे वारदात के बाद जालिया, शाहपुरा रूट की ओर निकले। इसकी पुष्टि करने के लिए पुलिस इस रूट पर लगे सीसी टीवी कैमरे खंगाल रही है। हालांकि अभी कोई पुख्ता सुराग पुलिस को नहीं मिला है। रात दस बजे लग जाता है एटीएम पर ताला डीएसपी, तीन थानेदारों की टीमें बनाई
| ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें