उधार लिये 3 लाख के बदले चुका दिये 6 लाख, फिर भी की जा रही है रुपयों की डिमांड, धमकी से डरा युवक छोड़ गया घर, मां की बिगड़ी मानसिक स्थिति, केस दर्ज

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। एक युवक ने उधार लिये तीन लाख रुपये के बदले ब्याज सहित छह लाख रुपये चुका दिये, लेकिन देनदार फिर भी रुपयों की मांग कर धमकियां दे रहा है। इन धमकियों से डरा युवक घर छोड़ कर चला गया। वहीं उसकी मां की मानसिक स्थिति भी बिगड़ गई। यह आरोप लगाते हुये पीडि़त युवक की पत्नी ने मांडल थाने में केस दर्ज करवाया है। 
पुलिस के अनुसार, भीलों का खेड़ा, आरजिया निवासी प्रकाश पत्नी शिवलाल रैबारी ने मांडल थाने में रिपोर्ट दी कि  मालोला रोड, मालोला चौराया निवासी कैलाश शर्मा से परिवादिया के पति शिवलाल ने वर्ष 2016 में 3 लाख रुपये उधार लिये थे। शिवलाल ने 2017 में शिवलाल ने ब्याज सहित राशि कुल छह लाख रूपये आरोपित कैलाश को अदा कर दी।  तीन लाख रूपये शिवलाल ने चैक से दिये। 
आरोपित से ली गई राशि का भुगतान अदा कर दिया है। इसके बावजूद भी आरोपित आये दिन वह परिवादिया के घर आकर अवैध रुप से अनाधिकृत प्रवेश कर उसके पति को डरा-धमका कर अवैध रूपयो की मांग कर रहा है । रुपये नहीं देने पर पति शिवलाल को जान से खत्म करने की धमकियां दे रहा है। शिवलाल रैबारी, आरोपित कैलाश की धमकियों से डर घर छोड़कर चला गया है। आरोपित आये दिन परिवादिया को परेशान कर रहा है। परिवादिया को निर्माण कार्य भी नहीं करने दे रहा है।   16-07-जुलाई 22 को आरोपित ने परिवादिया के  घर में प्रवेश कर  गाली गलौच करते हुये  रूपयो की मांग की। साथ ही रुपये नहीं देने पर मकान छोड़कर चले जाने की धमकी परिवादिया को दी। आरोपित की धमकी से परिवादिया डरी हुई है। उसकी सास की मानसिक स्थिति खराब हो गई है । आरोपित कैलाश, लगातार धमकियां दे रहा है। पुलिस ने प्रकाश रैबारी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 384, 504, 452, आईपीसी के तहत दर्ज कर जांच एएसआई चिरागअली कायमखानी के जिम्मे की है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार