उधार लिये 3 लाख के बदले चुका दिये 6 लाख, फिर भी की जा रही है रुपयों की डिमांड, धमकी से डरा युवक छोड़ गया घर, मां की बिगड़ी मानसिक स्थिति, केस दर्ज
भीलवाड़ा बीएचएन। एक युवक ने उधार लिये तीन लाख रुपये के बदले ब्याज सहित छह लाख रुपये चुका दिये, लेकिन देनदार फिर भी रुपयों की मांग कर धमकियां दे रहा है। इन धमकियों से डरा युवक घर छोड़ कर चला गया। वहीं उसकी मां की मानसिक स्थिति भी बिगड़ गई। यह आरोप लगाते हुये पीडि़त युवक की पत्नी ने मांडल थाने में केस दर्ज करवाया है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें