चोर बेलगाम, बेपरवाह पुलिस- हर दिन आमजन की खून पसीने की कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं बदमाश
भीलवाड़ा विजय । शहर में चोर गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह आठ से दस लोगों का है जो हर दिन नई वारदातों को अंजाम दे रहा है। अभी इस गिरोह ने प्रतापनगर थाना इलाके में ही लगातार वारदातें की है। शनिवार -रविवार की मध्य रात्रि को नर्बदा विहार, राधे नगर व कृष्णा विहार के बाद अब रघुवंश विहार में एक व्यापारी के सूने घर को निशाना बनाया है। चोरों ने मकान के गेट के ताले तोड़ दिये और अंदर तक प्रवेश किया, लेकिन कोई सामान ये गिरोह नहीं ले जा पाया। ऐसी बात सामने आई है। खास बात यह है कि यह गिरोह राधे नगर के बाद अब रघुवंश विहार में वारदात को अंजाम देते सीसी टीवी कैमरे में कैद भी हुआ है। पुलिस ने चोरों की धरपकड़ के लिए प्रयास तेज कर दिये हैं। जानकारी के अनुसार, रामनगर के पास स्थित रघुवंश विहार में रहने वाले कपड़ा कारोबारी सतीश अग्रवाल परिवार सहित बाहर गये हुये थे। मकान सूना था। बीती रात चोरों ने मकान सूना देखकर धावा बोल दिया। चोरों ने मकान के पीछे से अंदर प्रवेश किया और ताले तोड़ दिये। ये चोर तोल तोडऩे के बाद अंदर तक गये, लेकिन वे कुछ चोरी कर नहीं ले जा सके। यह वारदात सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। वारदात को अंजाम देते दो बदमाश दिखाई दे रहे हैं। इन बदमाशों की नजर सीसी टीवी कैमरे पर पड़ी तो इन्होंने उसकी दिशा बदलने या तोडऩे की कोशिश की।
| ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें