इब्राहिम की गोली मार हत्या का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा डिटेन
भीलवाड़ा (राजकुमार माली) बड़ला चौराहे पर गुरुवार को दिनदहाड़े हत्या का बदला लेते हुए गोली मारकर एक युवक की हत्या और दूसरे को घायल कर के फरार हुए दो आरोपी पुलिस के हाथ लगे हैं, पुलिस मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया जबकि दूसरे को डिटेन किया गया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा में आदर्श तापड़िया की हत्या का बदला लेते हुए उसके रिश्तेदार युवकों द्वारा बड़ला चौराहे पर दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग कर इब्राहिम की हत्या कर दी थी,हमले में उसका भाई टोनी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका उदयपुर में इलाज चल रहा है । हत्या के बाद फरार हुए आरोपियों कालू व एक अन्य की पुलिस ने सरगर्मी से तलाश शुरू की। नाकेबदी से बच निकले दोनों आरोपी तकनीक से मात खा गए और मांडलगढ़ क्षेत्र के काछोला कस्बे सै पुलिस के हत्थे चढ़ गए , पुलिस दोनों को लेकर भीलवाड़ा पहुंच गई है मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हत्या के मामले में कालू को गिरफ्तार किया गया जबकि शास्त्री नगर स्थित एक स्कूल में पढ़ने वाले नाबालिग छात्र को रिटेन किया गया है दोनों से पूछताछ की जा रही है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें