पूरण गुर्जर ने बीच रोड़ पर कार खड़ी कर खाटूश्याम जा रहे दो लोगों का रास्ता रोका, एक लाख रुपये की मांग की, मना करने पर की मारपीट

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। करेड़ा थाना इलाके में हिस्ट्रीशीटर पूरण गुर्जर ने बीच सड़क कार लगाकर खाटूश्याम जा रहे दो लोगों का  न केवल रास्ता रोका, बल्कि एक लाख रुपये की मांग की ओर मना करने उनके साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं पीडि़तों को पूरण ने जान से मारने की धमकी दी है। दोनों ही लोगों ने वहां से भागकर खुद को बचाया और वारदात की रिपोर्ट करेड़ा थाने में दर्ज करवाई।
करेड़ा पुलिस के अनुसार, कांगसों का बाडिय़ा निवासी नारायण लाल पुत्र मांगू गुर्जर ने नागा का बाडिय़ा निवासी पूरण पुत्र लाडूराम गुर्जर के खिलाफ रिपोर्ट दी। नारायण ने रिपोर्ट में बताया कि वह अपने साथी फागणों का बाडिय़ा निवासी नारायण पुत्र मेवारामर के साथ खाटूश्याम जाने के लिए चितांबा पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवा कर नागा का बाडिय़ा स्कूल के पास पहुंच थे कि बीच रास्ते में पूरण गुर्जर ने मारुति स्विफ्ट कार खड़ी कर रखी थी।
परिवादी ने पूरण से गाड़ी साइड पर करने के लिए कहा तो पूरण व उसके चार-पांच साथियों ने उससे 1 लाख रूपये की मांग की। रूपये देने से मना किया तो आरोपित   आवेश में आकर उससे हाथापाई करने लगे ।  धक्का-मुक्की कर डंडे से पूरण ने मारपीट की,  जिससे  आंख के नीचे व पीठ पर गंभीर चोट आई।  पूरण ने कहा कि 1 लाख रूपये दे देना नही तो  जान से मार दूंगा । परिवादी व  साथी दोनो ने मुशकिल से आरोपित के चुंगल से भागकर  जान बचाई । नही तो आरोपित मुझे जान से मार डालता। पीडि़त ने आरोप लगाया कि आरोपित  खुंखार व बदमाश ह,ै जिससे मेरी जान का खतरा है। मेरे साथ किसी भी समय संगीन वारदात कारित कर सकता है। पुलिस ने पीडि़त की इस रिपोर्ट पर अपराध धारा 323,341,384 भादस के तहक केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज