पूरण गुर्जर ने बीच रोड़ पर कार खड़ी कर खाटूश्याम जा रहे दो लोगों का रास्ता रोका, एक लाख रुपये की मांग की, मना करने पर की मारपीट
भीलवाड़ा बीएचएन। करेड़ा थाना इलाके में हिस्ट्रीशीटर पूरण गुर्जर ने बीच सड़क कार लगाकर खाटूश्याम जा रहे दो लोगों का न केवल रास्ता रोका, बल्कि एक लाख रुपये की मांग की ओर मना करने उनके साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं पीडि़तों को पूरण ने जान से मारने की धमकी दी है। दोनों ही लोगों ने वहां से भागकर खुद को बचाया और वारदात की रिपोर्ट करेड़ा थाने में दर्ज करवाई। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें