चाची के घर चोरी करने वाले बाल अपचारी के तीन दोस्त गिरफ्तार, चोरी के गहने खरीदने का है आरोप

 

 भीलवाड़ा  बीएचएन। अपनी ही चाची के मकान से नकदी व गहने चुराने वाले बाल अपचारी की तीन दोस्तों को भीमगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन तीनों पर बालअपचारी से चोरी किये गहने खरीदने व गहनों के बदले राशि देकर बाल अपचारी से मौज-शौक में अपने उपर खर्च करवाने का आरोप है। 
भीमगंज थाना प्रभारी करण सिंह खंगारोत ने  बताया कि थाना सर्किल में रहने वाली एक महिला ने आठ नवंबर को कोर्ट के इस्तगासे से एफआईआर दर्ज करवाई थी कि वह 3-4 माह पूर्व  सामाजिक कार्यक्रम में पीहर गई थी।  वह, अपने जेवर व कपडे अलमारी में सुरक्षित रख ताला लगाकर गई थी, चाबी कमरे में पड़े पलंग के अन्दर बिस्तरों में रखकर गई थी। उसके पति सुबह काम पर जल्दी जाते और देर रात तक घर आते और बाहर जाते वक्त  ताला लगाकर चाबी कमरे के बाहर बनी ताक में रख कर जाते । कभी-कभी ऑफिस के काम की वजह से बाहर चले जाते हैं, जिस कारण वह घर पर 4-5 दिन तक नहीं आते। इसी का फायदा उठाकर उसके जेठ का बेटा  व अन्य द्वारा चाबी से कमरा खोलकर अलमारी में पड़े  सोने चांदी के आभूषण व रुपये चुराकर ले गये। मामले की जांच कर रहे एएसआई शंभुलाल  ने  मामले में बाल अपचारी को निरुद्ध कर चोरी के गहने बरामद किये हैं। वहीं बाल अपचारी की सूचना पर उसके तीन दोस्तों को नामजद किया। बाल अपचारी का कहना था किउसने चाची के घर से चोरी किये गहने अपने ही तीन दोस्तों को बैच दिये थे। ये दोस्त उसे गहनों के बदले पैसे तो देते, लेकिन इन पैसों को वे अपने उपर ही मौज-शौक में उससे खर्च करवा देते थे। ये राशि वाटर पार्क, नये कपड़े खरीदने, शराब पीने आदि में खर्च करवाई गई। इस खुलासे के बाद पुलिस ने तीनों आरोपितों रमेश उर्फ फोरिया 25 पुत्र दुर्गालाल राव निवासी खेड़ाखूंट माताजी के सामने, जूनावास, राजकुमार उर्फ राजू 24 पुत्र श्यामलाल बलाई निवासी जूनावास और तेजाजी चौक रोड़, शीतला माता मंदिर के सामने रहने वाले प्रवीण 20 पुत्र जगदीश तेली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश कर दो दिन रिमांड पर लिया है। पुलिस इनसे बरामदगी के प्रयास कर रही है। बता दें कि जांच अधिकारी, निरुद्ध किये गये बाल अपचारी से चांदी के पायजैब, अंगूठी व मंगलसूत्र के आठ मोती बरामद कर चुकी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत