पौते को बुलेट से कुचलने की कोशिश, उलाहना देने पर दादा को मिली धमकी, तलवार से दरवाजे पर किये वार, क्रॉस केस दर्ज

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। आजाद नगर में कुंभा स्कूल के पीछे एक बच्चे को बुलेट से कुचलने के प्रयास में युवक ने टक्कर मार दी। इतना ही नहीं, इस घटना का उलाहना देने पर बच्चे के  दादा को उसके दो बेटों सहित जान से मारने की आरोपितों ने धमकी दी ओर मकान के दरवाजे पर तलवार से वार किये। वहीं दूसरे पक्ष ने भी मारपीट कर रुपये छीनने के आरोप लगाते हुये प्रतानगर थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने परस्पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  
पुलिस ने बताया कि आजाद नगर में कुंभा स्कूल के पीछे रहने वाले मदनलाल गुर्जर ने थाने में दी शिकायत में बताया कि  30 अक्टूबर 2022 को शाम 6:45 बजे परिवादी का पोता शिवांश मेरे घर के बाहर खेल रहा था, तभी नरेंद्र तिवारी द्वेवषता की भावना रखते हुये बुलेट पर आया और शिवांश को कुचलने की नियत से टक्कर मारी। इससे शिवांश को चोटें लगी।  इसे लेकर मदनलाल ने उलहावना दिया तो वह मरने मारने पर उतारू हो गया और हाथापाई करने लगा। मोहल्ले वालों ने बीच-बचाव किया । परिवादी के दोनों दोनों बेटे कुलदीप व कैलाश भी वहां आये औ शिवांश को घायल देखकर उसे  हॉस्पिटल ले गये । थोड़ी देर बाद नरेंद्र तिवाडी अपने हाथ में तलवार लेकर परिवादी को मारने की नियत से  घर पर आया। उसके साथ गोपाल और कमलेश व मोनू और 7-8 अन्य लड़के हाथों में धारदार हथियार लेकर आये । इन लोगों ने परिवादी के घर के दरवाजे पर तलवार से वार किये। परिवादी की पत्नी संतोष देवी के साथ गाली गलौज की तथा तलवार दिखाकर परिवादी व दोनों बेटों को गली में काट डालने की बात कही। 
इन लोगों ने मोहल्ले वालों को भी धमकी दी कि उसके खिलाफ  किसी ने भी गवाही दी तो उसको भी देख लेंगे। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसे व परिवार को आरोपित नरेंद्र तिवारी और उसके साथियों से जान का खतरा है । पुलिस ने  अपराध धारा 143,279,337,323,341,506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
उधर, दूसरे पक्ष के नरेंद्र तिवाड़ी ने भी क्रॉस केस दर्ज करवाया है। नरेंद्र ने रिपोर्ट में बताया कि 30 अक्टूबर को रात 7.15 वह, अपने घर से किसी मित्र के यहां मिलने जा रहा था।  मदन गुर्जर के बाहर से निकलने के दौरान  अचानक कैलाश गुर्जर, मदन गुर्जर, कुलदीप गुर्जर ने परिवादी पर हमला कर दिया व  बुरी तरह मारपीट करने लगे।  मारपीट करने के साथ ही जेब मे पड़े 6500 रुपये भी छीन लिये। पुलिस ने नरेंद्र की रिपोर्ट पर अपराध धारा 323,341,34 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार