रॉयल्टी नाका पर जमकर तोडफ़ोड़, टैंट व बिस्तर फूंकें, हैमर मशीन चुराई, भागकर बचाई कर्मचारियों ने जान
भीलवाड़ा बीएचएन। शेखावत एसोशिएट्स ग्रुप के जहाजपुर में पीपलूंद चौराहे से शक्करगढ़ चौराहे पर बने रॉयल्टी नाके पर दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने उत्पात मचाते हुये टैंट, बिस्टर आदि सामान फूंक दिये। कंटेनर व जनरेटर में तोडफ़ोड़ कर दी ओर हैमर मशीन चुरा ले गये। नाके पर मौजूद कर्मचारियों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। इस संबंध में जहाजपुर थाने में केस दर्ज करवाया गया है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें