रॉयल्टी नाका पर जमकर तोडफ़ोड़, टैंट व बिस्तर फूंकें, हैमर मशीन चुराई, भागकर बचाई कर्मचारियों ने जान

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। शेखावत एसोशिएट्स  ग्रुप के जहाजपुर में पीपलूंद चौराहे से शक्करगढ़ चौराहे पर बने रॉयल्टी नाके पर दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने उत्पात मचाते हुये टैंट, बिस्टर आदि सामान फूंक दिये। कंटेनर व जनरेटर में तोडफ़ोड़ कर दी ओर हैमर मशीन चुरा ले गये। नाके पर मौजूद कर्मचारियों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। इस संबंध में जहाजपुर थाने में केस दर्ज करवाया गया है। 
जहाजपुर पुलिस ने बीएचएन को बतायापांचा ता बाड़ा निवासी शिवराज पुत्र रामनाथ मीणा रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह, शेखावत ऐशोशिएट्स ग्रुप, जहाजपुर में पीपलुन्द चौराहे से शकक्रगढ़ चौराहे पर एन.एच. 148 बी पर बने रॉयल्टी नाके पर कार्यरत है । 
उसके साथ गोपाल मीणा, राजेन्द्र सिंह, शक्ति सिंह, रतन सिंह भी कार्य करते है। मौके पर कम्पनी के द्वारा कन्टेनर रखा है और टेंट लगे हैं।  स्थाई कपड़ों के टेन्ट में कर्मचारी निवास करते है। कांटे का निर्माण चल रहा है ।  23 सितंबर 2022 की रात  करीब 11:30 बजे  शिवराज टेन्ट के बाहर टेबल कुर्सी पर बैठा था। इस दौरान नारायण मीणा निवासी रामपुरा की झोपडिया, महेन्द्र मीणा निवासी रामगढ़, बन्टी गुर्जर निवासी सन्तोष नगर जहाजपुर , सन्त कुमार निवासी बन्दा का झोपड़ा, राकेश पन्डित निवासी टीकड ,डालूराम मीणा निवासी खजूरी, राहुल मीणा निवासी रजवास, त्रिलोक मीणा निवासी सुन्दरगढ़, दिनेश राव निवासी रावतखेड़ा एवं इनके साथ अन्य 20-25 व्यक्ति हाथों में लकडिय़ां आदि लेकर कम्पनी की किराये शुदा जमीन पर  परिवादी व सहकर्मियों के साथ गम्भीर मारपीट कर व लूटपाट करने के आशय से आये। इन्हें आता देखकर परिवादी सहित सभी कर्मचारी वहां से भाग गये। आरोपितों ने मौके पर रखे कर्मचारियों के सोने के बिस्तर एंव खाने के लिए रखे सामान, कपडे आदि को जला दिया एवं कन्टेनर में तोडफ़ोड़ कर दी। अस्थाई तौर पर लगे टेन्ट को भी जला दिया। हैमर मशीन को चुरा कर ले गये। जनरेटर में भी तोडफ़ोड़ कर दी। इस घटना से लगभग 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत