एसडीएम यादव ने किया इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण
शाहपुरा (किशन वैष्णव) कस्बे के नए बस स्टैंड स्थित इंदिरा रसोई का उपखंड अधिकारी सुनीता यादव,तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़, नगरपालिका के कनिष्ठ अभियंता कुलदीप जैन द्वारा औचक निरीक्षण किया जिसमे खाने की गुणवत्ता,साफ सफाई की व्यवस्था जांची गई जो सही पाई गई।उपखंड अधिकारी द्वारा इंदिरा रसोई के बाहर खड़े वाहनों को गेट के बाहर नहीं रखने के निर्देश दिए, वहां नगरपालिका के वरिष्ठ प्रारूप कार अश्वनी कुमार वैष्णव,राकेश भट्ट पवन कुमार बसेर मौके पर उपस्थित थे। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें