डॉ. पथिक बने आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक, विभिन्न संगठनों ने किया स्वागत

 


शाहपुरा/ भीलवाड़ा । उप तहसील ढीकोला के राजकीय आयुर्वेद हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी आयुष प्रकोष्ठ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष  डॉ. जलदीप पथिक की पदोन्नति होने पर सोमवार को  उपनिदेशक कार्यालय भीलवाङा में उप निदेशक आयुर्वेद विभाग का पद भार ग्रहण कर लिया है। अखिल राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ी जाति अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश महासचिव डॉ. रामनरेश मीणा ने बताया कि डॉ. पथिक द्वारा आयुर्वेद जनक भगवान धनवंतरी के चित्र पर गायत्री परिवार के जगदीश जोशी द्वारा विधि विधान से माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना करा कार्य ग्रहण किया गया ।

इस अवसर पर सहायक निदेशक डॉ. श्यामधर मिश्र, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अशोक शर्मा एवं सत्यनारायण भट्ट, लेखा अधिकारी मनीष बल्दवा आदि ने जिला कार्यालय की तरफ से, आयुष प्रकोष्ठ राजस्थान की जिला अध्यक्ष डॉ. हेमलता मीणा के नेतृत्व में संगठन सदस्यों  द्वारा, राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर सदस्यों द्वारा,डॉ. अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों द्वारा, राजस्थान चिकित्सा अधिकारी संघ के सदस्यों द्वारा, राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया । इस अवसर पर गायत्री परिवार के जगदीश जोशी एवं गोपी लाल रेगर द्वारा गायत्री परिवार का साहित्य एवं गलपट्टा भेंट किया गया तथा राजस्थान प्रगतिशील शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र डांगी द्वारा संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर का चित्र भेंट किया गया । इस अवसर पर डॉ. विष्णु दत्त पारीक, डॉ. ज्ञानेंद्र गोयल ,डॉ. गंगा विष्णु शर्मा, डॉ.ओ.पी. नागर डॉ. मन्जू मीणा ,डॉ. रिंकू सोलंकी, दुर्गेश भट्ट, ओम प्रकाश शर्मा, राम प्रसाद  खटीक, शाहरुख खान, शिक्षाविज्ञ बिंदु भारती, सुरेश आर्य कंपाउंडर, नवल कुमार मीणा कंपाउंडर, सुशीला रेगर नर्स, रोशन लाल रेगर कंपाउंडर, मुकेश जाट कंपाउंडर, आदि ने स्वागत किया। आज उप निदेशक डॉ. पथिक ने विशेष रुप से मुख्यमंत्री पोर्टल की शिकायतों का निस्तारण किया एवं कार्यालय स्टाफ को सुचारू रूप से कार्य करने के दिशा निर्देश भी दिए ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा