रोड़ बनाने के बाद भी नालियों की सूध नही ,हो रहे है हादसे, सड़क पर गंदा पानी
सरदार नगर (शिव )क्षेत्र के सरदार नगर में वार्ड न 05 के माली मोहल्ला में सीसी रोड बनाने के बाद नालियों की सूध लेने ग्राम पंचायत भूल गई। देर रात ही बाइक सवार पत्नी बच्चो सहित गिर पड़ा। दोनो सड़को के बीच बड़ा खड्डा होने से राहगीरों को निकलने में परेशानी हो रही हे। ओर दूसरी ओर नाली नही होने से गंदा पानी सड़क पर फेल रहा है। जिससे मौसमी बीमारियों से बीमार होने का खतरा बढ़ गया है। ग्राम पंचायत का इस ओर ध्यान नहीं है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें