अब बजरी माफियाओं ने रॉयल्टीकर्मियों पर किया हमला, चार घायल, बोलेरो तोड़ी
भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में बजरी माफियाओं पर न तो पुलिस और न ही प्रशासन का अंकुश है। ये ही वजह है जिससे कि ये माफिया कभी किसी पर तो कभी किसी पर हमला, फायरिंग करने और पुलिस और आमजन पर हमला कर वाहनों से कुचलने तक से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसी ही एक और घटना कारोई थाना इलाके में हुई, जहां रॉयल्टीकर्मियों पर बजरी माफियाओं ने हमला कर जीप तोड़ दी। इसे लेकर पुलिस ने केस दर्ज किया है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें