घर में लगी आग, बकरिया जलकर हुई राख, केलूपोश टपरी हुई खाक
रायपुर (विशाल वैष्णव) पुलिस थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के घाटी भील बस्ती में अज्ञात कारणों से आग लगने के कारण घर में बंदी 3 बकरियां सहित घर का उपयोगी सामान जलकर हो गया ए एस आई इंद्रजीत सिंह ने बताया की रायपुर थाना के विधवा एकल नारी मेहताब देवी भील घर से बाहर गई हुई थी इसी दौरान पीछे से अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई आग लग जाने के कारण घर में ही बंदी बकरिया जलकर राख हो गई और पास में पड़ा सामान केलूपोश टपरी भी जलकर राख हो गई मौके पर तहसील दार पटवारी सहित थाने के कर्मचारी पहुंचे जहा मौका मुआयना किया गया और आग जिन कारणों से लगी उसका शोध किया जा रहा है । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें