बिगड़ती कानून व्यवस्था, शहर की खस्ताहाल सड़कों, यूरिया खाद किसानों को समय पर नहीं मिलने को लेकर भाजपा ने सौपा ज्ञापन

 

भीलवाड़ा ।  भीलवाड़ा शहर की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर  जिला पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन दिया ।

भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि‍ भीलवाड़ा शहर में शरारती तत्वों द्वारा लूट के इरादे से विभिन्न स्थान पर वारदात करने मारपीट करने की घटना को लेकर एवं जिले में बिगड़ी कानून व्यवस्था अन्नदाता किसानों को यूरिया खाद  नही मिलने कर्मचारियों की मिलीभगत से  कालाबाजारी यूआईटी पी डब्लू डी की भीलवाड़ा शहर की खस्ताहाल सड़कों जगह-जगह टूटी फूटी सड़कों उड़ते  धूल के गुब्बार से हो रही आमजन को भयंकर परेशानी ग्राम सेवा सहकारी समिति चुनाव में पारदर्शिता लाने  महात्मा गांधी हॉस्पिटल में व्यवस्थाओं में सुधार सहित  विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर महोदय एवं जिला पुलिस अधीक्षक महोदय को  समस्याओं के समाधान की मांग की।

भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने ज्ञापन के माध्यम से जिला कलेक्टर को कहा कि‍ जिले में 400 ग्राम सेवा सहकारी समितियाँ है। प्रथम चरण में 150 समितियाँ के चुनाव सम्पन्न हो चुके है। द्वितीय चरण में भी करीब उतनी ही समितियों के चुनाव होने जा रहे है। शेेष तृतीय चरण में सम्पन्न होंगे।  पूर्व के चुनाव में करीब 29 अधिकारी चुनाव प्र्रक्रिया में लगाये गये थे। उसमें से 16 अधिकारी डेयरी विभाग के ही लगाये है। इसी के साथ कुछ कर्मचारी सहकारी समितियों के ही पूर्व में लगाये गये थे। जिन्होंने पूर्ण रूप से पारदर्शिता नहीं रखी । स्थानीय डेयरी कर्मचारी या अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया में शामिल नहीं कर पारदर्शिता पूर्वक कार्य का अनुरोध है। प्रथम चरण के ग्राम सेवा सहकारी समितियों के चुनावों में जिस प्रकार की धांधलियाँ हुई थी। अब द्वितीय चरण के चुनाव में ऐसी धांधलियाँ नहीं हो।  

युरिया खाद समय पर किसानों को नहीं मिल पा रहा व कर्मचारियों की मिलीभगत से की जा रही  कालाबाजारी

 वर्तमान में कृषि में पहली पिलाई चल रही है युरिया की किसानों को अत्यधिक आवश्यकता रहती है। परन्तु समय पर समितियों द्वारा युरिया वितरण नहीं हो पा रहा है। जिससे किसान का समय व्यर्थ हो रहा है। खाद उपलब्ध नहीं है तो मजबूरी में कालाबाजारी से लेना पड़ रहा है। जिसकी समिति का मुल्य प्रति कट्टा 270-280रू होता है वहां पर किसानो को 500-550रू देना पड़ रहा है। 

कर्मचारियों कि मिलीभगत से युरिया की कालाबाजारी चरम सीमा पर है। जिसका त्वरित उदाहरण 6 नवम्बर 2022 को रात्रि में लगभग 9 से 10 बजे के बीच 5 कट्टे बिना मुल्य के गैर कानूनी तरीके से ग्राम सेवा सहकारी समिति कलिंजरी गेट शाहपुरा से दिए गये।  ऐसे कालाबाजारी करने वाले कर्मचारियों को निलंबित किया जाये व संदिग्ध पुलिस वालों के ऊपर भी कार्यवाही की जावे। 

नगर विकास न्यास शहर की खस्ताहाल सड़कों को ठीक करवाने 

 शहर में प्रवेश वाले सभी रोड़ चारों तरफ से खस्ताहाल स्थिति में है। जैसे चित्तोड़ से शहर में प्रवेश करने वाला बाई पास से रामधाम तक पूरा रोड़ गड्ढों व गिट्टी व मिट्टी का गुब्बार से लबालब है। इसी प्रकार कोटा रींग रोड़ भी अछूता नहीं हैं, वहां पर भी ऐसी ही स्थिति है। इसी प्रकार उदयपुर प्रवेश रोड़ व अजमेर की तरफ प्रवेश रोड़ भी ऐसी ही स्थिति में है।  जनता को इससे भारी असुविधा हो रही है तुरन्त इनको दुरूस्त करवाने का आदेश फरमाकर राहत दिलायी जावे। 

भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने ज्ञापन के माध्यम से जिला पुलिस अधीक्षक  को कहा कि‍  शहर में आये दिन असामाजिक तत्वों द्वारा उत्पात मचाना व चोरों ने शहर की काॅलोनियों में दहशत फैला रखी है  असामाजिक तत्वों के द्वारा गुलाब पंप के सामने डेयरी बूथ संचालक के साथ मारपीट व रूपये लूटने व कामधेनू बालाजी मंदिर के पुजारी के साथ भी मारपीट कर पैसा लूट ले गये। साथ ही सुखाड़िया सर्किल ब्यावर बुकिंग के वहां सड़क पर बैठे कम्बल व्यवसायी के साथ मारपीट कर पैसा लूटना आदि घटनायें त्वरित उदाहरण आपके सामने है।   शीत ऋतु प्रारंभ हो चुकी है बाजार व आवागमन भी रात को जल्दी ही सिमट जाता है। गस्त व होम गार्ड कर्मियों को निर्देश दिये जायें वो अपनी ड्यूटी को सतर्कता से करे

जिला कलेक्टर  एवं जिला पुलिस अधीक्षक  ने बहुत ही गंभीरता से इन सभी समस्याओं को सुना और तुरंत निदान का आश्वासन भाजपा प्रतिनिधिमंडल को दिया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना