खातनखेड़ी प्रकरण- हत्या के प्रयास मामले में चार आरोपित गिरफ्तार

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के खातनखेड़ी गांव में पिछले दिनों घटित मारपीट की घटना को लेकर बनेड़ा थाने में दर्ज हत्या के प्रयास मामले में चार आरोपितों को बनेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक आरोपित से पुलिस ने डंडा बरामद कर उसे जेल भिजवा दिया, जबकि तीन अन्य को कल अदालत में पेश किया जायेगा। 
बनेड़ा थाने के सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार ने बीएचएन को बताया कि खातनखेड़ी निवासी महावीर पुत्र हरजी गुर्जर ने 18 नवंबर को बनेड़ा थाने में रिपोर्ट दी कि सुबह  9.30 बजे मेरा भाई शिवराज पुत्र कल्याण गुर्जर  गाड़ी लेकर मस्जिद के सामने होकर निकल रहा था । इस बीच,  अकरम पुत्र सुल्तान खां, रिहान पुत्र  कवर खां, रसीद पुत्र  शलीम खां आदि ने  मिलकर उसे मस्जिद के सामने रुकवाया और  मारपीट करने लगे।  उसे छुड़ाने के लिए आये लोगों  और ओरतों को भी मारने लगे।  धारदार हथियार, लकड़ी, कुल्हाड़ी, पत्थर जो भी हाथ में आया उससे हमला करने लगे।  जिससे देवकिशन गुर्जर , प्यारी देवी , रेखा देवी, सम्पती , इन्द्रा देवी ,माया देवी, कालु जाट व रूकमा तेली के शरीर पर चौटे आई । देव किशन के सिर पर  गहरी चोट आई है । रिपोर्ट में आरोप लगाया कि ये लोग  आये दिन परेशान करते है और बोलते है की मस्जिद के सामने से होकर नहीं निकलना है । हमारे बच्चो को डराते है ।  यह विवाद सलीम खां पुत्र  हनीफ  खां की किराणा की दुकान के सामने हुआ जिसमे सलीम खां ने अपने घर से लकड़ी कुल्हाड़ी धारदार हथियार इन सभी को लाकर के दिये। रिजवान पुत्र सलीम खां  बन्दुक लेके आया। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। 
मामले में पुलिस ने रिजवान पुत्र क वर खां निवासी खातनखेड़ी को कल गिरफ्तार कर लकड़ी बरामद की गई। रिजवान को कोर्ट के आदेश से जेल भिजवा दिया गया। वहीं तीन अन्य आरोपितों अकरम खां पुत्र सूल्तान खां, शहजाद खान पुत्र अलाउद्दीन खां व फरीद खां पुत्र सलीम खां को आज गिरफ्तार किया गया है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत