खातनखेड़ी प्रकरण- हत्या के प्रयास मामले में चार आरोपित गिरफ्तार

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के खातनखेड़ी गांव में पिछले दिनों घटित मारपीट की घटना को लेकर बनेड़ा थाने में दर्ज हत्या के प्रयास मामले में चार आरोपितों को बनेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक आरोपित से पुलिस ने डंडा बरामद कर उसे जेल भिजवा दिया, जबकि तीन अन्य को कल अदालत में पेश किया जायेगा। 
बनेड़ा थाने के सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार ने बीएचएन को बताया कि खातनखेड़ी निवासी महावीर पुत्र हरजी गुर्जर ने 18 नवंबर को बनेड़ा थाने में रिपोर्ट दी कि सुबह  9.30 बजे मेरा भाई शिवराज पुत्र कल्याण गुर्जर  गाड़ी लेकर मस्जिद के सामने होकर निकल रहा था । इस बीच,  अकरम पुत्र सुल्तान खां, रिहान पुत्र  कवर खां, रसीद पुत्र  शलीम खां आदि ने  मिलकर उसे मस्जिद के सामने रुकवाया और  मारपीट करने लगे।  उसे छुड़ाने के लिए आये लोगों  और ओरतों को भी मारने लगे।  धारदार हथियार, लकड़ी, कुल्हाड़ी, पत्थर जो भी हाथ में आया उससे हमला करने लगे।  जिससे देवकिशन गुर्जर , प्यारी देवी , रेखा देवी, सम्पती , इन्द्रा देवी ,माया देवी, कालु जाट व रूकमा तेली के शरीर पर चौटे आई । देव किशन के सिर पर  गहरी चोट आई है । रिपोर्ट में आरोप लगाया कि ये लोग  आये दिन परेशान करते है और बोलते है की मस्जिद के सामने से होकर नहीं निकलना है । हमारे बच्चो को डराते है ।  यह विवाद सलीम खां पुत्र  हनीफ  खां की किराणा की दुकान के सामने हुआ जिसमे सलीम खां ने अपने घर से लकड़ी कुल्हाड़ी धारदार हथियार इन सभी को लाकर के दिये। रिजवान पुत्र सलीम खां  बन्दुक लेके आया। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। 
मामले में पुलिस ने रिजवान पुत्र क वर खां निवासी खातनखेड़ी को कल गिरफ्तार कर लकड़ी बरामद की गई। रिजवान को कोर्ट के आदेश से जेल भिजवा दिया गया। वहीं तीन अन्य आरोपितों अकरम खां पुत्र सूल्तान खां, शहजाद खान पुत्र अलाउद्दीन खां व फरीद खां पुत्र सलीम खां को आज गिरफ्तार किया गया है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी