गोलीकांड- आदर्श तापडिय़ा हत्याकांड का बदला, चचेरा भाई गिरफ्तार, बाल अपचारी निरुद्ध, पिस्टल व कारतूस बरामद
भीलवाड़ा बीएचएन । शहर के बड़ला चौराहे पर फायरिंग की सनसनीखेज घटना का कोतवाली पुलिस ने मात्र 10 घंटे के अंतराल में खुलासा करते हुये रघुवीर उर्फ कालू तापडिय़ा को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। इससे वारदात में काम ली स्कूटी, पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किये हैं। इन दोनों को पुलिस ने काछोला थाने के भग्गूनगर से दबोचा। पुलिस का कहना है कि छह महीने पहले शहर के शास्त्रीनगर में हुये आदर्श तापडिय़ा हत्याकांड के बदले के रुप में इस कत्ल को अंजाम दिया गया। पकड़े गये आरोपितों में रघुवीर, मृतक आदर्श का चचेरा भाई है। बता दें कि स्थिति तनावपूर्ण होने से इंटरनेट बंद कर दिया गया। उधर, दूसरी और शहर में दूसरे दिन भी पुलिस गश्त जारी रही। इस बीच, किसी प्रकार की गड़बड़ी सामने नहीं आई है। आदर्श तापडिय़ा हत्याकांड के बदले के रूप में गोलीकांड- चचेरे भाई ने दिया अंजाम- कोतवाल | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें