नरेगा रोजगार नहीं देने पर मजदूरों ने पंचायत कार्यालय पर किया प्रदर्शन
मेंघरास hemraj teli बनेड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कासोरियां में मनरेगा में काम चाहने वाले मेंट व मजदूरों से द्वेषता पालते हुए 40 मजदूरों को इस पखवाड़े के शुरु हुई मस्टरोल में काम नहीं दे कर बेरोजगार कर दिया गया। मजदूरों ने ग्राम पंचायत पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया। इस पखवाड़े में 800 लेबर के मस्टरोल जारी किया है। जिसमें 40 मजदूरों को काम नहीं दिया गया है। लोगों ने बी डी ओ बनेड़ा को फोन कर जांच करने की मांग की लेकीन कोई उपस्थित नहीं हुआ। लोगों ने ग्राम विकास अधिकारी को फोन लगाया तो कहां कि मैं अभी बनेड़ा हूं। बी डी ओ ने जेटी ओ को भेजने की बात कहीं लेकिन जेटीओ नहीं आया। सवेरे से आई लेबर 12:00 बजे तक इंतजार करती रही। 12 बजे बाद भूखी प्यासी लेबर घर चली गई। दिनेश ओझा ग्रामीण युवा मंडल अध्यक्ष कासोरिया ने बताया कि ग्राम पंचायत में मनरेगा काम में भारी धांधली चला रखी है। शिकायत की जाती है तो कोई कारवाई नहीं होती है । शिकायत कर्ताओं को डराया धमकाया जाता है तथा जांच अधिकारियों से सांठ गांठ कर जांच रिपोर्ट को दबा लिया जाता है। खेल स्टेडियम, कच्ची पक्की सड़के का निर्माण, पक्के कार्यों की शिकायतें की गई लेकिन जांच 0 रही। कोई कार्रवाई नहीं की गई। दिनेश ओझा ने बताया कि नियमानुसार 50% महिला मेट लगाए जाना चाहिए। लेकिन अधिकतर पुरुष मेट ही काम कर रहे हैं। पंचायत समिति बनेड़ा के विकास अधिकारी गणेश नारायण शर्मा ने बताया कि मेट श्यामू ओझा के द्वारा प्रस्तुत की गई लिस्ट के मस्टरोल जारी नहीं हुए है तो अगले पखवाड़े में इनके मस्ट्रोल जारी कर दिए जाएंगे तथा सोमवार को किसी भी अधिकारी के द्वारा जांच कराई जा कर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें