भीलवाड़ा में सर्दी के मौसम की पहली बारिश
भीलवाड़ा । आज सुबह से आसमान में बादल छाये रहे और सायं हल्का अंधेरे होने तक हल्की बारिश शुरू हुई। सर्दी के मौसम की यह पहली बारिश है। इससे किसानों को रबी फसल की बुआई में फायदा होगा। वहीं कई किसानों के सूखी घास (चारा) अभी भी खेतों में होने से नुकसान हो सकता है। दिन में गांगलास व आस पास के गांवों में भी बरसात हुई जिससे किसानों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें